बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद Salman Khan ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान ने बिग बॉस 18 में अपनी ज़िंदगी के मुश्किल दौर का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें शो में नहीं आना चाहिए था, लेकिन कमिटमेंट की वजह से आए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल दशहरे के मौके पर सलमान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर 3 अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने सलमान खान से बदला लेने के लिए बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाई है। इस घटना के बाद से सलमान खान बुरी तरह टूट गए। वहीं उनकी सिक्योरिटी भी काफी बढ़ा दी गई।

सलमान खान ने पर्सनल लाइफ पर तोड़ी चुप्पी

Latest Videos

वहीं इस हादसे के बाद सलमान खान बिग बॉस 18 की होस्टिंग करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ 60 से अधिक सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। यहां पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, 'यार, कसम खुदा की, मैं अपनी जिंदगी में किस दौर से गुजर रहा हूं और मुझे इसे संभालना है। आज मेरी ये फीलिंग्स है कि मुझे यहां आना ही नहीं चाहिए था, लेकिन ये एक कमिटमेंट है। इसलिए मैं यहां पे आया हूं।' हालांकि, इसके बाद बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने मजाक में सलमान को शादी का प्रपोजल दिया और माहौल को हल्का करने का प्रयास किया।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें साल 1998 में सलमान खान ने फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान राजस्थान में काले हिरण का शिकार किया था। इसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई। इसके बाद उनका यह केस चलता रहा। वहीं जब साल 2015 में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई, तब बाबा सिद्दीकी सलमान की बहन अलवीरा के साथ सबसे पहले हाईकोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने सबसे बड़े वकील हरीश साल्वे से मुलाकात की और फिर तुरंत सलमान की सजा सस्पेंड कराई थी। वहीं इस वजह से काले हिरण की हत्या का बदला लेने के लिए बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उनकी जान लेना चाहता है।

और पढ़ें..

लॉरेंस बिश्नोई तो बेवकूफ है...सलमान खान की Ex-GF ने गैंगस्टर को यह क्या कह डाला?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
नदी में ट्रैफिक कंट्रोल? महाकुंभ 2025 में दिखेगी अनोखी पहल । Prayagraj Mahakumbh 2025 Video
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor