नाबालिग लड़की के साथ ऐसा क्या किया कि POCSO एक्ट में फंस गईं एकता कपूर?

एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर 'गंदी बात' वेब सीरीज में आपत्तिजनक दृश्यों के चलते POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। मामला शो के छठे सीजन से जुड़ा है, जिसमें कथित तौर पर नाबालिग लड़की के अश्लील सीन दिखाए गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। दोनों के खिलाफ POCSO एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो एकता और शोभा के खिलाफ यह केस उनकी वेब सीरीज 'गंदी बात' के एक एपिसोड में नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक सीन दिखाने की वजह से दर्ज हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह मामला 'गंदी बात' के छठे सीजन से जुड़ा हुआ है, जो एकता कपूर के OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुई थी।

'गंदी बात' में क्या गंदा कि फंस गईं एकता कपूर?

Latest Videos

एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ लिखित शिकायत में इस बात का उल्लेख है कि फ़रवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ऑल्ट बालाजी पर 'गंदी बात' का छठा सीजन स्ट्रीम हुआ था। इस सीजन के एक एपिसोड में नाबालिग लड़की के अश्लील सीन दिखाए गए थे। हालांकि, अब यह एपिसोड प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं है। लिखित शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने एमएचबी पुलिस थाने में बालाजी टेलीफिल्म्स, एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ POCSO एक्ट के सेक्शन 13 और 14 के साथ-साथ IPC के सेक्शन 295-A और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

लव सेक्स और धोखा 2 थी एकता कपूर की पिछली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो एकता कपूर की पिछली फिल्म 'LSD 2' थी, जिसकी फुल फॉर्म 'लव सेक्स और धोखा 2' है। दिबाकर बनर्जी के निर्देशन वाली इस फिल्म को एकता और उनकी मां ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित, अभिनव सिंह, स्वस्तिका मुखर्जी, मौनी रॉय, उर्फी जावेद और स्वरूपा घोष जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी। 19 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म इतनी बड़ी डिजास्टर साबित हुई कि बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 50 लाख रुपए कमा पाई थी। हालांकि, इसके बाद एकता करीना कपूर के साथ मिलकर ‘द बकिंघम मर्डर', महावीर जैन शशांक खेतान के साथ मिलकर ‘बिन्नी एंड फैमिली’ और भूषण कुमार के साथ मिलकर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो  का निर्माण भी कर चुकी हैं। 

और पढ़ें…

अनिल कपूर के घर करवा चौथ की पार्टी, Pics में देखें किस-किसकी पत्नियां पहुंचीं?

गुपचुप निकाह, फिर न्यूयॉर्क में हनीमून! क्या है ऐश्वर्या-सलमान की उस शादी का सच?

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts