
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में प्यार, धोखा, ब्रेकअप, बेवफाई.. ये आम बात हो गई है। कई स्टार्स अपने प्यार को मंजिल तक ले जाने में कामयाब होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी जिनकों मोहब्बत में सिर्फ धोखा ही मिलता है। आज इस पैकेज में एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे 1-2 नहीं बल्कि 4-4 बार प्यार में धोखा मिला। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) है। पवित्रा उन एक्ट्रेसेस में से एक है, जो अपने रोल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहतीं हैं। इतना ही नहीं वे सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट भी रही है। आपको बता दें कि पवित्रा को बिग बॉस के घर में एजाज खान के रूप में चौथा प्यार मिला था।
4 बार लगाया टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने दिल
पवित्रा पुनिया वो हसीना हैं, जिनसे 4 बार दिल लगाया और चारों पर उन्हें प्यार में धोखा मिला। उनका नाम पारस छाबड़ा, प्रतीक सहजपाल और सुमित माहेश्वरी के साथ जुड़ा। पवित्रा ने इन तीनों से टूट कर प्यार किया लेकिन बदले में उन्हें धोखा और आंसू ही मिले। फिर जब वे बिग बॉस 14 में पहुंची तो उनका दिल एजाज खान पर आ गया। दोनों में शुरुआत में नोंक-झोंक हुई। फिर आपसी झगड़ा धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। बिग बॉस के घर में दोनों के प्यार के चर्चें होने लगे। इतना ही नहीं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों ने लिव-इन में रहना भी शुरू कर दिया था। कई इवेंट्स में दोनों को हाथों में हाथ डाले और सरेआम किस करते भी देखा गया। हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे और आखिरकार सबकुछ खत्म हो गया। दोनों का रिश्ता टूटने की जब खबर आई तो कईयों को जबरदस्त झटका लगा था। दोनों का रिश्ता और प्यार देखकर कई टीवी सेलेब्स का मानना था कि दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। खबरें तो यह भी थी कि दोनों ने सगाई कर ली है।
पवित्रा पुनिया ने लिया एक भयानक फैसला
बार-बार प्यार में मिल रहे धोखे ने पवित्रा पुनिया को तोड़कर रख दिया है। कुछ महीने पहले दिए इंटरव्यू में पवित्रा ने अपना दर्द बयां किया था। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि वे अब कभी शादी नहीं करेंगी। टैली मसाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था- "कोई भी कभी भी अब यह नहीं सुनेगा कि मैंने शादी कर ली है। पिछले साल मैंने अपने पापा को खोया है। मेरा भाई काफी समय तक वेंटिलेटर पर रहा। मैंने अपनी मां को दोनों के लिए रोता देखा है और मैं अपनी लाइफ में ऐसा कुछ भी नहीं चाहती हूं। उन्होंने यह तक कहा कि मैं भगवान से शादी कर अपनी पूरी लाइफ उनकी सेवा में लगा दूंगी और मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती है"।
क्या है पवित्रा पुनिया का असली नाम
पवित्रा पुनिया का असली नाम नेहा सिंह है। उन्होंने एक्टिंग फील्ड में किस्मत आजमाने अपना नाम बदल लिया था। पवित्रा ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 3 से की थी। इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के शो लव यू जिंदगी में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लीड रोल करने का मौका मिला था। वह लाइफ ओके के रियलिटी शो वेलकम - बाजी मेहमान नवाजी की का भी हिस्सा रही हैं। इसके अलावा वे रिट्ज जिले ये पल, एमटीवी मेकिंग द कट 2, होंगे जुदा ना हम, सवारे सबके सपने प्रीतो और डर सबको लगता है सहित अन्य शो का भी हिस्सा रही हैं। उन्होंने ये है मोहब्बतें, कलीरें, नागिन 3, बालवीर रिटर्न्स में भी काम किया। वे आखिरी बार 2023 में टीवी सीरियल इश्क की दास्तान-नागमणि में नजर आईं थीं। उन्होंने मुकुल मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म सिद्धार्थ -लव, लस्ट, पीस में काम किया था, जिसमें महेश भट्ट, शिवम भार्गव और शाजान पदमसी भी थे।
ये भी पढ़ें…
क्यों करवा चौथ नहीं मनाती करीना कपूर, ये 7 हीरोइनें भी नहीं रखती व्रत
700 हफ्ते चली, बजट से 25 गुना ज्यादा कमाए, 29 साल पहले इस मूवी ने काटा था बवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।