Bigg Boss 18: कौन है सलमान खान के शो से सबसे पहले बाहर होने वाली लेडी कंटेस्टेंट

Published : Oct 20, 2024, 08:58 AM ISTUpdated : Oct 20, 2024, 01:58 PM IST
hema sharma eliminated bigg boss 18

सार

बिग बॉस 18 में घमासान जारी है और पहली महिला कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गई है। कम वोट पाकर वायरल भाभी उर्फ हेमा शर्मा का सफर बिग बॉस से खत्म हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 18 ( Bigg Boss 18) के घर में घमासान मचा हुआ है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से झगड़ा करने और एक-दूसरे को नीचे दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं, वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में घरवालों में से एक का सफर खत्म हो गया है। आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के घर से पहली महिला कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ये महिला कंटेस्टेंट है वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा (Hema Sharma)। बता दें कि हेमा बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और दूसरे हफ्ते ही बेघर हो गईं। उन्हें सबसे कम वोट मिले और घर से बाहर जाना पड़ा।

सलमान खान ने होस्ट किया Weekend Ka Vaar

लॉरेन्स बिश्वोई से मिलने वाली जान से मारने की धमकी के बावजूद सलमान खान ने फैन्स का दिल नहीं तोड़ा। भारी रिस्क देते हुए और अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्होंने बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार होस्ट किया। वीकेंड का वार में सलमान ने कुछ घरवालों की जमकर क्लास लगाई और कुछ की गलतफहमी भी दूर की। आपको बता दें कि इस बार करीब 10 कंटेस्टेंट्स एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए थे। इनके नाम हैं अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, हेमा शर्मा, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और मुस्कान बामने। इनमें से हेमा घर से आउट हो गई हैं।

बिग बॉस 18 के घर से मालामाल होकर गई वायरल भाभी

हेमा शर्मा ने बिग बॉस 18 के घर के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हेमा एक एक्ट्रेस, डांसर और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह पहले टिकटॉक पर एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में फेमस हुईं और बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक अपनी पहुंच बनाई। वे अपने वायरल डांस की वजह से काफी पॉपुलर हैं। हेमा बिग बॉस 18 के घर में दो हफ्ते रही और अब आउट हो गई हैं। हालांकि, इतने कम वक्त तक घर में रहने के बाद भी वे मालामाल होकर बाहर निकली है। रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा ने मेकर्स से बिग बॉस 18 के लिए अच्छी खासी रकम की मांग की थी। बिग बॉस के घर में उनकी एक दिन की फीस 71 हजार रुपए थी। इस हिसाब से एक हफ्ते की फीस उनकी करीब 5 लाख रुपए होती है। हेमा बिग बॉस के घर में दो वीक रहीं और करीब 10 लाख रुपए कमाकर गईं।

ये भी पढ़ें...

700 हफ्ते चली, बजट से 25 गुना ज्यादा कमाए, 29 साल पहले इस मूवी ने काटा था बवाल

3 अफेयर, 1 शादी फिर तलाक, 66 साल की सनी देओल की पहली हीरोइन अब इस हाल में

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!