मुझे यहां आना ही नहीं था.. खौफ के बीच Bigg Boss 18 में सलमान ने क्यों कही यह बात

Published : Oct 19, 2024, 03:48 PM IST
Salman Khan Bigg Boss 18 Weekend Ka War

सार

बाबा सिद्दीकी के निधन और धमकियों के बीच, सलमान खान ने भावुक होकर 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वॉर एपिसोड में अपनी दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि उन्हें सेट पर आना नहीं था, लेकिन कुछ ज़िम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिल रहीं जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' का इस हफ्ते का वीकेंड का वॉर एपिसोड शूट कर लिया है। मेकर्स ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें सलमान बेहद इमोशनल नज़र आ रहे हैं। वे शो पर कंटेस्टेंट के सामने यह बात भी मान रहे हैं कि असल में उन्हें इस हफ्ते शो पर आना ही नहीं था, लेकिन आना पड़ा। 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वॉर एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वॉर का प्रोमो आउट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'बिग बॉस तक' नाम के हैंडल से शो का प्रोमो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है, "सलमान खान ने कहा आज मुझे यहां (सेट) पर आना ही नहीं था, लेकिन एक आदमी को कुछ करना पड़ता है तो करना पड़ता है।"

 

 

वीकेंड का वॉर के प्रोमो में बेहाल दिखे सलमान खान

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान के चेहरे पर अपने खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत का गम दिखाई दे रहा है। वे भावुक हो रहीं शिल्पा शिरोडकर से कह रहे हैं, "आई हेट टियर शिल्पा। आपकी बच्ची खाने पर गुस्सा उतारती थी, आप क्या बोलती थीं उससे?" जवाब में शिल्पा कहती हैं, "खाने पर गुस्सा नहीं था । एटीट्यूड पर गुस्सा था।" इसके बाद सलमान कहते हैं, "तो उस एटीट्यूड पर गुस्सा निकालो। फीलिंग से कोई रिश्ता आपका इस घर में होना ही नहीं चाहिए। जैसे कि आज की मेरी ये फीलिंग है कि मुझे आज यहां पर आना ही नहीं था। लेकिन आदमी को जो करना पड़ता है, उसे करना पड़ता है।"

सलमान खान की हालत देख उनके फैन्स हुए इमोशनल

'बिग बॉस' के सेट पर सलमान खान की हालत देख उनके फैन्स इमोशनल हो गए हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "अपने करीबी दोस्त को खोने के बाद उनके लिए ‘वीकेंड का वॉर ’पर आना आसान नहीं है। हम आपको महसूस कर सकते हैं सलमान खान। प्लीज स्ट्रॉन्ग रहिए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "जमीन से जुड़े हुए और विनम्र। ऐसे ही हैं सलमान खान।"एक यूजर ने टांग खींचते हुए लिखा है, "लॉरेंस बिश्नोई के डर से सेट पर आने का मन नहीं करता होगा।" एक यूजर ने लिखा है, "सलमान खान के चेहरे पर उदासी दिख रही है।"

'बिग बॉस 18' का 'वीकेंड का वॉर' शूट करने वाले नहीं थे सलमान

गौरतलब है कि हाल ही में सलमान खान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की हत्या कर दी। इसके बाद से सलमान को भी लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है। पहले ऐसी चर्चा थी कि सुरक्षा कारणों से सलमान इस हफ्ते वीकेंड का वॉर एपिसोड शूट नहीं करेंगे। लेकिन शुक्रवार को वे सेट पर पहुंचे और उन्होंने यह एपिसोड शूट भी किया, जो शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होगा।

और पढ़ें…

सलमान खान के पिता ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गया बिश्नोई समाज, दे दी यह वॉर्निंग!

लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान खान, पिता सलीम ने बताई बड़ी वजह!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?