कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज बन रही है। जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने इस वेब सीरीज की घोषणा की है। सीरीज का नाम 'लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी' होगा। इस टाइटल को इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन की अनुमति मिल गई है।
वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जानी जाने वाली प्रोडक्शन कंपनी है जानी फायरफॉक्स। एक पुलिस कांस्टेबल के बेटे से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात गैंगस्टर बनने तक, लॉरेंस बिश्नोई के बदलाव को गहराई से दिखाया जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई का किरदार कौन निभाएगा, यह जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। दिवाली के बाद सीरीज का फर्स्ट लुक और मुख्य अभिनेता का नाम जारी किया जाएगा।
जानी फायरफॉक्स ने इससे पहले 'ए टेलर मर्डर स्टोरी' और 'कराची टू नोएडा' जैसी फिल्मों की घोषणा की थी। 'टेलर मर्डर स्टोरी' उदयपुर में कन्हैया लाल नामक दर्जी की हत्या पर आधारित है। 'कराची टू नोएडा' पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर की कहानी है, जो अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आई थी।