कौन है Bigg Boss 14 की यह कंटेस्टेंट, जिसे डायरेक्टर ने होटल में बुलाया फिर..

बिग बॉस 14 फेम सारा गुरपाल ने पंजाबी इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच और फॉलोवर्स के आधार पर काम मिलने जैसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें गंदे ऑफर मिले और टैलेंट की बजाय फॉलोवर्स को महत्व दिया जाता है।

Anshika Shukla | Published : Oct 19, 2024 5:23 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में नजर आ चुकी पंजाबी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा गुरपाल ने हाल ही में कुछ शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री की पोल खोलते हुए कहा कि यहां काम टैलेंट नहीं बल्कि फॉलोवर्स के हिसाब से मिलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कास्टिंग काउच को लेकर भी कई खुलासे किए।

सारा को मिले थे यह गंदे ऑफर

Latest Videos

सारा गुरपाल ने कहा, 'मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के वर्क कल्चर से काफी निराश और परेशान हो चुकी हूं। कुछ दिनों पहले मुझे एक पंजाबी फिल्म ऑफर हुई थी। ऐसे में मैंने इसे करने के लिए हां भी कर दिया था, लेकिन शूटिंग के दिन मुझे पता चला कि जो रोल मुझे ऑफर हुआ था और जिसकी मुझे शूटिंग कराई जा रही थी, वो एकदम अलग थे। यह इस फिल्म इंडस्ट्री में सालों से होता हुआ आ रहा है। जब मैं 18 साल की थी, तब मैं एक 47 साल के डायरेक्टर के साथ काम कर रही थी। उन दिनों उसने मुझे होटल में बुलाया। हालांकि, मैंने उसका यह ऑफर ठुकरा दिया, तो उसने मुझे अपनी फिल्म से निकाल दिया। इसके साथ ही मुझे कुछ डायरेक्टर्स ने इंडस्ट्री में कुछ बड़े सेलेब्स के साथ काम करने के 3-4 गंदे ऑफर भी दिए थे।

कौन हैं सारा गुरपास?

सारा गुरपाल ने आगे कहा, 'पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में गुटबाजी होती है। यहां लोगों को टैलेंट नहीं बल्कि फॉलोवर्स के हिसाब से काम मिलता है। जब मैं बिग बॉस के बाद आई, तो सबने मेरे फेम का भी यूज किया, लेकिन फिर काम नहीं मिला।'

सारा गुरपाल एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं। सारा गुरपाल ने 2014 में सिमरनजीत सिंह के गाने 'परांदा' से म्‍यूजिक वीडियो में डेब्‍यू किया था। वहीं सारा ने सॉन्ग लगदी अट्ट से 2016 में सिंगिंग डेब्‍यू किया था। इसके बाद सारा ने कई शोज में काम किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान बिग बॉस 14 से मिली।

और पढ़ें..

इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगी ये नई फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
'पकड़ा लेकिन मारा नहीं...' बहराइच एनकाउंटर पर मृतक की पत्नी का बड़ा सवाल । Bahraich News
CM बनते ही नायब सिंह सैनी ने दे डाला अल्टीमेटम #Shorts
तेल या घी? दिवाली पर कौन सा दीपक जलाएं? । Diwali 2024
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts