कौन है Bigg Boss 14 की यह कंटेस्टेंट, जिसे डायरेक्टर ने होटल में बुलाया फिर..

Published : Oct 19, 2024, 10:53 AM IST
Sara Gurpal

सार

बिग बॉस 14 फेम सारा गुरपाल ने पंजाबी इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच और फॉलोवर्स के आधार पर काम मिलने जैसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें गंदे ऑफर मिले और टैलेंट की बजाय फॉलोवर्स को महत्व दिया जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में नजर आ चुकी पंजाबी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा गुरपाल ने हाल ही में कुछ शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री की पोल खोलते हुए कहा कि यहां काम टैलेंट नहीं बल्कि फॉलोवर्स के हिसाब से मिलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कास्टिंग काउच को लेकर भी कई खुलासे किए।

सारा को मिले थे यह गंदे ऑफर

सारा गुरपाल ने कहा, 'मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के वर्क कल्चर से काफी निराश और परेशान हो चुकी हूं। कुछ दिनों पहले मुझे एक पंजाबी फिल्म ऑफर हुई थी। ऐसे में मैंने इसे करने के लिए हां भी कर दिया था, लेकिन शूटिंग के दिन मुझे पता चला कि जो रोल मुझे ऑफर हुआ था और जिसकी मुझे शूटिंग कराई जा रही थी, वो एकदम अलग थे। यह इस फिल्म इंडस्ट्री में सालों से होता हुआ आ रहा है। जब मैं 18 साल की थी, तब मैं एक 47 साल के डायरेक्टर के साथ काम कर रही थी। उन दिनों उसने मुझे होटल में बुलाया। हालांकि, मैंने उसका यह ऑफर ठुकरा दिया, तो उसने मुझे अपनी फिल्म से निकाल दिया। इसके साथ ही मुझे कुछ डायरेक्टर्स ने इंडस्ट्री में कुछ बड़े सेलेब्स के साथ काम करने के 3-4 गंदे ऑफर भी दिए थे।

कौन हैं सारा गुरपास?

सारा गुरपाल ने आगे कहा, 'पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में गुटबाजी होती है। यहां लोगों को टैलेंट नहीं बल्कि फॉलोवर्स के हिसाब से काम मिलता है। जब मैं बिग बॉस के बाद आई, तो सबने मेरे फेम का भी यूज किया, लेकिन फिर काम नहीं मिला।'

सारा गुरपाल एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं। सारा गुरपाल ने 2014 में सिमरनजीत सिंह के गाने 'परांदा' से म्‍यूजिक वीडियो में डेब्‍यू किया था। वहीं सारा ने सॉन्ग लगदी अट्ट से 2016 में सिंगिंग डेब्‍यू किया था। इसके बाद सारा ने कई शोज में काम किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान बिग बॉस 14 से मिली।

और पढ़ें..

इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगी ये नई फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?