कौन है लॉरेन्स बिश्नोई, कैसे बना गैंगस्टर? अब पूरी दुनिया को चल जाएगा पता!

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज जल्द आएगी। नोएडा के निर्माता अमित जानी 'लॉरेंस: अ गैंगस्टर स्टोरी' लेकर आ रहे हैं। दिवाली के बाद स्टार कास्ट और अन्य जानकारियां सामने आएंगी।

Gagan Gurjar | Published : Oct 18, 2024 3:35 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कौन है? वह गैंगस्टर कैसे और क्यों बना? उसके सलमान खान के पीछे पड़ने की असली वजह क्या है? ऐसे कई सवाल हैं, जो लंबे समय से लोगों के जेहन में घुमड़ रहे हैं। लेकिन इनका सटीक जवाब अब तक नहीं मिल पाया है? लेकिन आने वाले समय में पूरी दुनिया इन सवालों के जवाब जान जाएगी। क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी की कहानी अब पर्दे पर आने जा रही है। दरअसल, नोएडा बेस्ड एक बिजनेसमैन और प्रोड्यूसर ने लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर बेस्ड एक वेब सीरीज का ऐलान किया।

किसने अनाउंस की लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर वेब सीरीज

Latest Videos

नोएडा बेस्ड प्रोड्यूसर अमित जानी ने अनाउंसमेंट किया है कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर बेस्ड एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। इंडिया टुडे ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रोड्यूसर ने इस वेब सीरीज का टाइटल 'लॉरेंस : अ गैंगस्टर स्टोरी' रखा है। इस सीरीज को इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन की ओर से इजाजत मिल गई और अमित जानी इसे अपने होम बैनर फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के तले प्रोड्यूस करेंगे।

पर्दे पर कौन निभाएगा लॉरेंस बिश्नोई का किरदार?

रिपोर्ट्स में आगे लिखा है कि अमित जानी दिवाली के बाद अपनी वेब सीरीज के बारे में और जानकारी शेयर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसमें स्टार कास्ट का नाम भी शामिल होगा। इसके अलावा फिल्म का सीरीज का पोस्टर भी दिवाली के बाद जारी किया जाएगा।

फायर फॉक्स ला रहा सत्यघटित घटना पर और भी सीरीज

रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन 'लॉरेंस : अ गैंगस्टर स्टोरी' के अलावा उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बेस्ड 'अ टेलर मर्डर मिस्ट्री', पाकिस्तान से आकर भारत में घर बसाने वाली सीमा हैदर पर बेस्ड 'कराची टू नोएडा' पर भी काम कर रहा है।

पंजाब की साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फ़रवरी 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में हुआ था। फिलहाल वह पंजाब की साबरमती जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई 1998 के काले हिरण शिकार मामले में लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और हाल ही में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या जैसे मामलों की जिम्मेदारी ले चुका है।

और पढ़ें…

'सिद्दीकी से बुरा हाल होगा..', किसे मिली गैंगस्टर की 'आखिरी' वॉर्निंग?

Lawrence Bishnoi से घबराए सलमान, खरीदी इतने करोड़ की बुलेटप्रूफ कार?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया