SHOCKING: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की यह हसीना हुई थी इस गंदी हरकत का शिकार

आराधना शर्मा ने कास्टिंग काउच का शिकार होने का खुलासा किया है। 19-20 साल की उम्र में एक कास्टिंग डायरेक्टर ने काम का झांसा देकर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्‍ट्रेस आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की काफी फैन फॉलोइंग है। आराधना 'स्प्लिट्सविला', 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' जैसे शोज में भी हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं उन्होंने एक बार खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच एक्‍सपीरियंस का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि जब वो 19-20 साल की थीं, तब एक शख्स ने काम देने के बहाने उन्हें बुलाया और फिर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगा।

आराधना ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा

Latest Videos

आराधना ने खुलासा करते हुए कहा, '4-5 साल पहले मेरे साथ एक घटना हुई थी। इस चीज को मैं कभी भूल ही नहीं पाती हूं। उस समय मैं अपने होमटाउन रांची गई थी। उस समय मेरी एक शख्स से बात हुई, वो मुंबई में कास्टिंग कर रहा था। फिर उसने मुझे कहा कि वो रोल के लिए कास्टिंग कर रहा है। ऐसे में उसने मुझे एक जगह बुलाया और एक रूम में ले जाकर स्‍क्रिप्‍ट दिखाने लगा और उसके बाद वो मुझे गलत तरीके से टच करने की कोशिश करने लगा। इसके बाद भी मैं समझ नहीं पाई कि क्‍या हो रहा था। हालांकि, जब उसने फिर से ऐसा करने की कोशिश की, तो मैंने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोला और वहां से भाग निकली। इसके बाद मैंने कई दिनों तक यह बात किसी से नहीं बताई।

आराधना को इस वजह से अपने पिता से लगने लगा था डर

आराधना ने आगा कहा, 'इस घटना का मेरे ऊपर इतना बुरा असर हुआ कि मुझे किसी पर भरोसा करने में दिक्कत होने लगी। यहां तक कि मैं पापा के साथ नहीं रहती थी। वहीं अगर कोई मुझे छूता था तो मैं भाग जाती थी। इसके बाद मैंने यह बात सबको बताई तो, मेरी मां और मैं उससे मिलना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोगों ने हमें ऐसा करने से रोक दिया।'

आपको बता दें आराधना शर्मा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। एक्ट्रेस के साथ-साथ वो बहतरीन डांसर भी हैं। बचपन में आराधना शर्मा ने किड्स शो 'बुगी वुगी' में हिस्सा लिया था। इस शो में वह सेमी-फाइनल में भी पहुंच गई थीं।

और पढ़ें..

क्या स्मृति ईरानी की होगी टीवी पर वापसी? जानें वायरल खबर का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश