SHOCKING: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की यह हसीना हुई थी इस गंदी हरकत का शिकार

Published : Oct 18, 2024, 04:26 PM IST
Aradhana Sharma

सार

आराधना शर्मा ने कास्टिंग काउच का शिकार होने का खुलासा किया है। 19-20 साल की उम्र में एक कास्टिंग डायरेक्टर ने काम का झांसा देकर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्‍ट्रेस आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) की काफी फैन फॉलोइंग है। आराधना 'स्प्लिट्सविला', 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' जैसे शोज में भी हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं उन्होंने एक बार खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच एक्‍सपीरियंस का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि जब वो 19-20 साल की थीं, तब एक शख्स ने काम देने के बहाने उन्हें बुलाया और फिर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगा।

आराधना ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा

आराधना ने खुलासा करते हुए कहा, '4-5 साल पहले मेरे साथ एक घटना हुई थी। इस चीज को मैं कभी भूल ही नहीं पाती हूं। उस समय मैं अपने होमटाउन रांची गई थी। उस समय मेरी एक शख्स से बात हुई, वो मुंबई में कास्टिंग कर रहा था। फिर उसने मुझे कहा कि वो रोल के लिए कास्टिंग कर रहा है। ऐसे में उसने मुझे एक जगह बुलाया और एक रूम में ले जाकर स्‍क्रिप्‍ट दिखाने लगा और उसके बाद वो मुझे गलत तरीके से टच करने की कोशिश करने लगा। इसके बाद भी मैं समझ नहीं पाई कि क्‍या हो रहा था। हालांकि, जब उसने फिर से ऐसा करने की कोशिश की, तो मैंने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोला और वहां से भाग निकली। इसके बाद मैंने कई दिनों तक यह बात किसी से नहीं बताई।

आराधना को इस वजह से अपने पिता से लगने लगा था डर

आराधना ने आगा कहा, 'इस घटना का मेरे ऊपर इतना बुरा असर हुआ कि मुझे किसी पर भरोसा करने में दिक्कत होने लगी। यहां तक कि मैं पापा के साथ नहीं रहती थी। वहीं अगर कोई मुझे छूता था तो मैं भाग जाती थी। इसके बाद मैंने यह बात सबको बताई तो, मेरी मां और मैं उससे मिलना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोगों ने हमें ऐसा करने से रोक दिया।'

आपको बता दें आराधना शर्मा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। एक्ट्रेस के साथ-साथ वो बहतरीन डांसर भी हैं। बचपन में आराधना शर्मा ने किड्स शो 'बुगी वुगी' में हिस्सा लिया था। इस शो में वह सेमी-फाइनल में भी पहुंच गई थीं।

और पढ़ें..

क्या स्मृति ईरानी की होगी टीवी पर वापसी? जानें वायरल खबर का सच

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?