Lawrence Bishnoi की धमकी बेअसर, 'Bigg Boss 18' के सेट पर पहुंचे सलमान खान!

Published : Oct 18, 2024, 04:34 PM IST
Salman Khan Bigg Boss 18

सार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बावजूद, सलमान खान 'बिग बॉस 18' के काम पर वापस लौट आये हैं। पहले उनके शूटिंग रद्द करने की अटकलें थीं, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने शुक्रवार को 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड की शूटिंग की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रहीं जान से मारने की धमकियों को दरकिनार कर सलमान खान काम पर लौट आए हैं। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि खतरे को भांपते हुए सलमान खान 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वॉर स्पेशल एपिसोड शूट नहीं करेंगे। लेकिन ताज़ा ख़बरें जाहिरतौर पर सलमान के फैन्स को राहत देने वाली हैं। ताजा अपडेट यह है कि शुक्रवार को सलमान 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड्स शूट करने 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचे। 'बिग बॉस' से जुड़े एक सोशल मीडिया अकाउंट से सलमान के सेट पर पहुंचने का दावा किया गया है।

'बिग बॉस' के वीकेंड एपिसोड शूट करने पहुंचे सलमान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'बिग बॉस तक' नाम के हैंडल से शुक्रवार दोपहर 12:27 बजे लिखा गया है, "वीकेंड का वॉर शूट स्टार्ट होने वाला है और सलमान खान सेट पर पहुंच गए हैं। इस वीकेंड का वॉर से आपकी क्या उम्मीदें हैं? क्या अविनाश को उनकी करतूत के लिए फटकार लगेगी या फिर उन्हें सलमान का सपोर्ट मिलेगा और दूसरे कंटेस्टेंट्स को फटकारा जाएगा।"

 

 

सलमान खान की वापसी पर इंटरनेट यूजर्स का रिएक्शन

सलमान खान की 'बिग बॉस' के सेट पर वापसी वाला ट्वीट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मेरे शब्द नोट कर लीजिए। यह वीकेंड का वॉर TRP के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगता है कि इस हफ्ते सलमान कुछ ज्यादा करने में इंट्रेस्टेड नहीं है, क्योंकि इसी हफ्ते उनके खास दोस्त (बाबा सिद्दीकी) का इंतकाल हुआ है और दूसरी ओर मुझे लगता है कि अविनाश को हीरो बना दिया जाएगा।" एक यूजर का कमेंट है, "यह वीकेंड का वॉर पागल करने वाला है। बुकमार्क कर लीजिए।"

सलमान खान को लेकर क्या कयास लगाए जा रहे थे

हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के करीबी दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान के करीबी होने की वजह से बाबा को जान से हाथ धोना पड़ा है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। कहा जा रहा था कि बाबा सिद्दीकी की मौत और सुरक्षा कारणों से सलमान खान इस हफ्ते 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वॉर एपिसोड शूट नहीं करेंगे। अब देखना यह है कि इस वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान अगर वाकई आ रहे हैं तो उनका अपीयरेंस कैसा होता है।

और पढ़ें…

अपने ही घर की 2 नौकरानियों संग बनाए संबंध, पत्नी ने खुलासा कर मचाया था कोहराम!

रातोंरात भगवान बन गया था 16 साल का लड़का, देखते ही लोग छूने लगे थे पैर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?
OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 5 फिल्में, एक BOX OFFICE पर कमा चुकी 340% प्रॉफिट