Lawrence Bishnoi की धमकी बेअसर, 'Bigg Boss 18' के सेट पर पहुंचे सलमान खान!

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बावजूद, सलमान खान 'बिग बॉस 18' के काम पर वापस लौट आये हैं। पहले उनके शूटिंग रद्द करने की अटकलें थीं, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने शुक्रवार को 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड की शूटिंग की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रहीं जान से मारने की धमकियों को दरकिनार कर सलमान खान काम पर लौट आए हैं। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि खतरे को भांपते हुए सलमान खान 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वॉर स्पेशल एपिसोड शूट नहीं करेंगे। लेकिन ताज़ा ख़बरें जाहिरतौर पर सलमान के फैन्स को राहत देने वाली हैं। ताजा अपडेट यह है कि शुक्रवार को सलमान 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड्स शूट करने 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचे। 'बिग बॉस' से जुड़े एक सोशल मीडिया अकाउंट से सलमान के सेट पर पहुंचने का दावा किया गया है।

'बिग बॉस' के वीकेंड एपिसोड शूट करने पहुंचे सलमान

Latest Videos

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'बिग बॉस तक' नाम के हैंडल से शुक्रवार दोपहर 12:27 बजे लिखा गया है, "वीकेंड का वॉर शूट स्टार्ट होने वाला है और सलमान खान सेट पर पहुंच गए हैं। इस वीकेंड का वॉर से आपकी क्या उम्मीदें हैं? क्या अविनाश को उनकी करतूत के लिए फटकार लगेगी या फिर उन्हें सलमान का सपोर्ट मिलेगा और दूसरे कंटेस्टेंट्स को फटकारा जाएगा।"

 

 

सलमान खान की वापसी पर इंटरनेट यूजर्स का रिएक्शन

सलमान खान की 'बिग बॉस' के सेट पर वापसी वाला ट्वीट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मेरे शब्द नोट कर लीजिए। यह वीकेंड का वॉर TRP के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगता है कि इस हफ्ते सलमान कुछ ज्यादा करने में इंट्रेस्टेड नहीं है, क्योंकि इसी हफ्ते उनके खास दोस्त (बाबा सिद्दीकी) का इंतकाल हुआ है और दूसरी ओर मुझे लगता है कि अविनाश को हीरो बना दिया जाएगा।" एक यूजर का कमेंट है, "यह वीकेंड का वॉर पागल करने वाला है। बुकमार्क कर लीजिए।"

सलमान खान को लेकर क्या कयास लगाए जा रहे थे

हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के करीबी दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान के करीबी होने की वजह से बाबा को जान से हाथ धोना पड़ा है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। कहा जा रहा था कि बाबा सिद्दीकी की मौत और सुरक्षा कारणों से सलमान खान इस हफ्ते 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वॉर एपिसोड शूट नहीं करेंगे। अब देखना यह है कि इस वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान अगर वाकई आ रहे हैं तो उनका अपीयरेंस कैसा होता है।

और पढ़ें…

अपने ही घर की 2 नौकरानियों संग बनाए संबंध, पत्नी ने खुलासा कर मचाया था कोहराम!

रातोंरात भगवान बन गया था 16 साल का लड़का, देखते ही लोग छूने लगे थे पैर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे