वनराज-अनुज के बाद अब इस शख्स का Anupamaa से कटा पत्ता, रातों-रात हुआ बाहर

Published : Dec 21, 2024, 12:01 PM IST
Anupamaa

सार

अनुपमा में राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन को शो से बाहर कर दिया गया है। खुद अलीशा ने इस बात की पुष्टि की है, और बताया है कि उन्हें अचानक ये फैसला सुनाया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो अनुपमा इन दिनों किसी न किसी वजह से चर्चा में है। बीते दिनों में कई एक्टर्स ने इस शो को छोड़ा। वहीं अब खबर आ रही है कि शो में अनुपमा की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार निभा रही, अलीशा परवीन को शो से दो महीने में ही निकाल दिया गया है। इस बात का खुलासा खुद अलीशा ने ही किया है। आपको बता दें शो में शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन को शो में नए लीड के रूप में पेश किया गया था। वहीं प्रेम और राही के रूप में उनकी केमिस्ट्री सभी को खूब पसंद आ रही थी। हालांकि, शो के मेकर्स ने एक दम से अलीशा को क्यों निकाला, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।

अलीशा परवीन ने कही यह बात

अलीशा परवीन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह काफी शॉकिंग और निराशाजनक है। मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि वास्तव में क्या हुआ और मुझे शो से ऐसे क्यों निकाल दिया गया। अनुपमा के सेट पर आज मेरा आखिरी दिन था। यह एक शानदार मौका था और हर कोई शिवम खजुरिया के साथ मेरी केमिस्ट्री को पसंद कर रहा था, लेकिन ऐसा होने वाला है, इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं था। मेरी कल एक मीटिंग हुई और फिर मुझे इस फैसले के बारे में बताया गया। इस चीज से मैं पूरी तरह से अनजान थी, लेकिन ऐसा कभी-कभी होता है। मैं अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर और ध्यान देती रहूंगी।'

इस वजह से कई सेलेब्स ने छोड़ा अनुपमा

अलीशा ने टीवी शो 'गठबंधन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं वो 'मातृ' और 'तलवार' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आपको बता दें अलीशा से पहले पारस कलनावत, निधि शाह, सुधांशु पांडे और कई अन्य सेलेब्स ने रुपाली गांगुली के कारण अनुपमा को छोड़ दिया है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में निधि और पारस ने रूपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना ता कि रुपाली की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया।

और पढ़ें..

जब बिकिनी पहन सलमान खान ने लगाई थी कॉलेज कैम्‍पस में दौड़!

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?