एंटरटेनमेंटडेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रतन राजपूत की एक्टिंग के सभी लोग दीवाने हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। हालांकि, कई दिनों से वो किसी भी शो में नजर नहीं आई हैं, लेकिन उन्होंने 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही किजो', 'महाभारत', 'संतोषी मां', 'संतोषी मां सुनिए व्रत कहानियां', जैसे कई सुपरहिट शोज में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी के साथ उन्होंने 'रतन का रिश्ता' नाम का शो किया था, जिसमें उन्होंने स्वयंवर किया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि स्वयंवर के बाद भी रतन अभी तक अकेली क्यों हैं।
रतन राजपूत का खुलासा
रतन ने इस बारे में बात करते हुए बताया था, 'अगर स्वयंवर मैं कुछ दिनों बाद करती, तो शायद कुछ अच्छा होता। उन दिनों मैं बहुत नासमझ थी। हालांकि, मेरी सगाई बहुत अच्छे लड़के से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया। आज भी लोग कहते हैं कि आपका बॉयफ्रेंड है, लेकिन आप छुपा रहे हो। वहीं कुछ को तो यह भी लगता है कि आप अपनी शादी छुपा रहे हो। इसलिए मैं बताना चाहती हूं कि मेरी शादी नहीं हुई है। मैं सिंगल हूं और काफी खुश भी।'
रतन राजपूत ने इस वजह से छोड़ी एक्टिंग
रतन ने आगे कहा था, जब मेरे पापा का निधन हुआ, तब से मेरी लाइफ पूरी तरह बदल गई। मेरे घर में सभी लोग चाहते हैं कि मैं शादी करके अपना घर बसा लूं। उन्हें लगता है कि शादी के बाद ही मेरी जिंदगी पूरी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं बिना पार्टनर के भी बहुत खुश हूं।' आपको बता दें रतन ने पिछले काफी समय से एक्टिंग से दूरी बना ली है। कुछ समय पहले उन्होंने खुलासा किया था कि उनका पिछले 5 सालों से एक्टिंग में मन नहीं लगता है। इस वजह से वो अध्यात्म की राह पर निकल पड़ी हैं।
और पढ़ें..
आराध्या ने किया SRK के बेटे संग परफॉर्म, तैमूर को चीयर करने पहुंचे सैफ-करीना