अजय देवगन-तब्बू की 'औरों में कहां दम था' ने OTT पर दी दस्तक, जानें कब-कहां देखें

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। जानिए किस प्लेटफॉर्म पर और कब से देख सकते हैं यह फिल्म।

Anshika Shukla | Published : Sep 27, 2024 4:43 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय और तबू की रोमांटिक लव स्टोरी दिखाई गई थी। हालांकि, यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। अब रिलीज के करीब 2 महीने बाद इसकी ओटीटी रिलीज की जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।

इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'औरों में कहां दम था'

Latest Videos

डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म 'औरों में कहां दम था' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस बात का खुलासा प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'दो दिल जो समय के कारण बिछड़ गए, लेकिन प्यार के कारण फिर एक हो गए।' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को भी टैग किया है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद दर्शक फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'औरों में कहां दम था' के राइट्स अमेजान ने करोड़ों रुपए में खरीदे हैं। आपको बता दें यह फिल्म कई दिनों से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रेंट पर उपलब्ध थी। हालांकि, अब लोग इसे फ्री में देख सकते हैं।

यह है फिल्म की कहानी

'औरों में कहां दम था' की बात करें तो, इसमें अजय ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। वहीं तब्बू और अजय की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई थी।इस फिल्म की कहानी दो लोगों की लव स्टोरी पर बेस्ड है, जो 22 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू कृष्ण और वसुधा की भूमिका निभाते हैं। इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर यंग कृष्ण और वसुधा के रोल में नजर आते हैं। वहीं फिल्म में जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में नजर आते हैं।

और पढ़ें..

यश चोपड़ा फाउंडेशन ने लॉन्च किया स्कॉलरशिप प्रोग्राम

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिना दिए एक-एक गुनाह