अजय देवगन-तब्बू की 'औरों में कहां दम था' ने OTT पर दी दस्तक, जानें कब-कहां देखें

Published : Sep 27, 2024, 10:13 AM IST
auron mein kahan dum tha

सार

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। जानिए किस प्लेटफॉर्म पर और कब से देख सकते हैं यह फिल्म।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय और तबू की रोमांटिक लव स्टोरी दिखाई गई थी। हालांकि, यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। अब रिलीज के करीब 2 महीने बाद इसकी ओटीटी रिलीज की जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।

इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'औरों में कहां दम था'

डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म 'औरों में कहां दम था' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस बात का खुलासा प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'दो दिल जो समय के कारण बिछड़ गए, लेकिन प्यार के कारण फिर एक हो गए।' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को भी टैग किया है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद दर्शक फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'औरों में कहां दम था' के राइट्स अमेजान ने करोड़ों रुपए में खरीदे हैं। आपको बता दें यह फिल्म कई दिनों से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रेंट पर उपलब्ध थी। हालांकि, अब लोग इसे फ्री में देख सकते हैं।

यह है फिल्म की कहानी

'औरों में कहां दम था' की बात करें तो, इसमें अजय ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। वहीं तब्बू और अजय की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई थी।इस फिल्म की कहानी दो लोगों की लव स्टोरी पर बेस्ड है, जो 22 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू कृष्ण और वसुधा की भूमिका निभाते हैं। इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर यंग कृष्ण और वसुधा के रोल में नजर आते हैं। वहीं फिल्म में जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में नजर आते हैं।

और पढ़ें..

यश चोपड़ा फाउंडेशन ने लॉन्च किया स्कॉलरशिप प्रोग्राम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की