'दे दे प्यार दे 2' से पहले वीकेंड पर लें अजय देवगन की इन 5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के मजे

Published : Oct 17, 2025, 06:09 PM IST

अजय देवगन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में आइए इस फिल्म की रिलीज से पहले अजय देवगन की बेस्ट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के बारे में जानते हैं।

PREV
15
दे दे प्यार दे

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन के साथ-साथ रकुल प्रीत और तब्बू थे। इस मजेदार फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।

25
सन ऑफ सरदार

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें अजय की कॉमिक टाइमिंग को लोगों ने खूब सरहाया था। अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

35
यू मी और हम

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'यू मी और हम' में अजय देवगन और काजोल लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

45
प्यार तो होना ही था

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इसमें अजय देवगन के साथ-साथ काजोल भी लीड रोल में थीं। इस फिल्म का लुफ्त आप प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।

55
इश्क

साल 1997 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'इश्क' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, आमिर खान, जूही चावला और काजोल एक साथ नजर आएंगे। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories