Baaghi 4 released on OTT: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 47.40 करोड़ कमा सकी। यह फिल्म अब ओटीटी पर आ गई है। यह 17 अक्टूबर से किराए पर और 31 अक्टूबर से सभी सब्सक्राइबर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगी।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे। बिग बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में महज 47.40 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब रिलीज के करीब डेड़ महीने बाद यह अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही है।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं 'बागी 4'?
अब, जो लोग फिल्म 'बागी 4' सिनेमाघरों में देखने से चूक गए, उनके लिए यह फिल्म 17 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। हालांकि, यह इस समय 349 रुपए पर किराए पर उपलब्ध है। वहीं यह 31 अक्टूबर से यह सभी दर्शकों के लिए स्ट्रीम करने के लिए मुफ्त हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अब यह फिल्म ओटीटी पर अपना जादू बिखेरने में कामियाब होगी या नहीं।
ये भी पढ़ें..
इतने कट लगाने के बाद आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की Thamma सेंसर बोर्ड से पास
Kantara Chapter 1 ने 'बाहुबली' को छोड़ा पीछे, 15 दिन में वर्ल्डवाइड कर डाली इतनी कमाई
क्या है फिल्म 'बागी 4' की कहानी?
अहमद खान द्वारा निर्देशित, 'बागी 4' रॉनी प्रताप सिंह (टाइगर श्रॉफ) की कहानी है, जो एक गंभीर कार दुर्घटना से उबर रहा होता है। वो कोमा में चला जाता है और फिर जब वो जागता है, तो उसे अपनी दिवंगत प्रेमिका अलीशा डिसूजा (हरनाज संधू) की यादें सताती हैं। हालांकि, उसका भाई जीतू (श्रेयस तलपड़े) और उसके आस-पास के सभी लोग इस बात पर जोर देते हैं कि अलीशा कभी अस्तित्व में ही नहीं थी। इसके बाद भ्रम से शुरू हुई कहानी जल्द ही धोखे, बदले और छिपी हुई साजिशों से जुड़े एक गहरे रहस्य में बदल जाती है। जैसे-जैसे रॉनी सच्चाई की तह में जाता है, उसे चाको (संजय दत्त) की एक खतरनाक प्लानिंग का पता चलता है। फिल्म का दूसरा भाग पूरी तरह से एक्शन मोड में बदल जाता है। फिल्म में सोनम बाजवा भी ओलिविया की भूमिका में हैं, जो रॉनी की एक करीबी दोस्त हैं। आपको बता दें 'बागी 4' में सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी अहम रोल में हैं।
