आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म थामा को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। फिल्म की रिलीज से पहले इससे जुड़ा कुछ अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर फैन्स क्रेजी हैं।

डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर की रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म थामा की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिनेश विजान और अमर कौशिक द्वारा प्रोडयूस की ये फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसे निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर लिखा है। आपको बता दें कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग है और हाल ही में रिलीज हुए इसके ट्रेलर ने फैन्स की बेताबी और बढ़ा दी है। इसी बीच खबर आई है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। हालांकि, बोर्ड द्वारा इसमें कट लगाएं गए हैं।

फिल्म थामा में लगे कितने कट?

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि, इसमें थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुल पांच बदलाव करने के लिए सजेशन दिया हैं, जिनमें से कुछ कंटेंट और कुछ टेक्निकल प्वाइंट्स से जुड़े हैं। फिल्म में जो 5 कट लगाए गए हैं वो हैं...

- किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे इसको ध्यान में रखते हुए फिल्म में अश्वस्थामा शब्द को म्यूट करने के निर्देश दिया गए हैं।

- फिल्म के एक सीन में इस्तेमाल किया गया डायलॉग 'आजादी दूंगा' को बदलकर 'अय्याशी करता हूं' किया गया है।

- आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के बीच फिल्माए गए रोमांटिक सीन की टाइनिंग को करीब 30 फीसदी घटाया गया है।

- फिल्म थामा के बीच में एक सीन के दौरान स्क्रीन पर "धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है" का मैसेज सुपरइंपोज करने को कहा गया है।

- एलेक्जेंडर शब्द हटाया गया, इसकी जगह फिल्म में सिकंदर शब्द का यूज किया गया है।

ये भी पढ़ें... सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 हॉरर फिल्में, इनमें से 4 की कुल कमाई भी एक के कलेक्शन के बराबर नहीं

फिल्म थामा के बारे में

फिल्म थामा का डायरेक्श आदित्य सरपोतदर ने किया है। इसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सत्याराज, फैसल मलिक, गीता अग्रवाल, अंकित मोहन, संजय दत्त, डायना पेंटी भी है। मूवी में वरुण धवन, नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा, अमर कौशिक कैमियो रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें कि फिल्म के लिए रश्मिका नहीं बल्कि सामंथा रुथ प्रभु पहली पसंद थीं, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। फिल्म में सचिन-जिगर का संगीत है और इसका बजट 125 करोड़ है।

ये भी पढ़ें... कौन है छोटे बजट की फिल्मों का वो सुपरहिट हीरो, 7 में से एक मूवी 400Cr पार, 4 हुईं 100 करोड़ी