इतना गंदी वेब सीरीज कि OTT से हटानी पड़ी, FIR भी दर्ज हुई!

Published : May 03, 2025, 07:32 AM IST
Ajaz Khan Show House Arrest

सार

एजाज़ खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' पर अश्लीलता के आरोप लगे हैं। शो की एक क्लिप वायरल होने के बाद मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुँचा और अब FIR भी दर्ज हो गई है। उल्लू ऐप से शो हटा दिया गया है।

एजाज खान का रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' विवादों में इस कदर घिरा कि OTT प्लेटफॉर्म को इसे हटाने का फैसला लेना पड़ा। इतना ही नहीं, शो के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज हो गई है। शो पर अश्लीलता का प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगा है और पूरा मामला शुरू हुआ इसकी एक क्लिप वायरल होने के बाद। दरअसल, एजाज खान इस शो के होस्ट हैं और वायरल क्लिप में वे दो कंटेस्टेंट्स से कैमरे के सामने S*X पॉजिशन का डेमो दिखाने के लिए कह रहे थे। इससे भी बड़ी बात यह है कि कंटेस्टेंट एजाज का विरोध किए बिना कैमरे पर अश्लील हरकतें करते भी दिखाई दे रहे हैं।

एजाज खान के विवादित शो पर लगी लगाम!

एजाज खान का यह विवादित रियलिटी शो Ullu ऐप पर स्ट्रीम किया जा रहा था, जिसे खासतौर पर एडल्ट कंटेंट के लिए जाना जाता है। गुरुवार (1 मई) तक यह दर्शकों के लिए उपलब्ध रहा। लेकिन जब विवाद बढ़ा तो शुक्रवार को ऐप ने इस शो को हटा दिया। दरअसल, वायरल क्लिप में देखा गया कि एजाज खान महिला कंटेस्टेंट्स को कैमरे पर अश्लील हरकते करने का दबाव बना रहे थे। इस क्लिप की इंटरनेट पर जमकर आलोचना हुई और मामला राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने आया। आयोग ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और शो के होस्ट एजाज खान को समन भेजा और उन्हें 9 मई को हाजिर होने के लिए कहा।

 

 

एजाज खान और उल्लू ऐप के खिलाफ FIR

इस बीच अंबोली पुलिस स्टेशन में शो के मेकर्स, इससे जुड़े अन्य लोगों और ऐप के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बजरंग दल के गौतम रेवारिया ने यह FIR दर्ज कराई है। उन्होंने इसमें राजकुमार पांडे, एजाज खान, उल्लू ऐप और अन्य अज्ञात लोगों के नाम का उल्लेख किया है। उनके मुताबिक़, 25 अप्रैल को उनके ऑफिस में 'हाउस अरेस्ट' को लेकर शिकायत मिली थी कि इस सीरीज में महिलाओं का अपमान, अश्लील हरकतें और भाषा दिखाई जा रही है। उनके मुताबिक़, लोगों ने इस सीरीज पर आपत्ति जताई है और उन्हें मैसेज और शिकायत भेजी हैं।

 

कहां-कहां दिखाया जा रहा था रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’?

रेवारिया के मुताबिक़, राजकुमार पांडे ने यह सीरीज प्रोड्यूस की है और एजाज खान इसे होस्ट कर रहे हैं। सीरीज उल्लू ऐप पर रिलीज हुई है और इसे फेसबुक,यूट्यूब और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी अपलोड किया जा रहा है। उनकी मानें तो उन्होंने इस मामले को लेकर एजाज खान से संपर्क किया था, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। रेवारिया ने यह भी कहा कि वे अंधेरी वेस्ट में लोटस पार्क स्थित उल्लू ऐप के ऑफिस भी गए थे और उन्होंने वहां भी एक लेटर दिया। उन्होंने ऐप से माफ़ी मांगने और तत्काल प्रभाव से 'हाउस अरेस्ट' को हटाने की गुजारिश की है।

पुलिस ने इन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

गौतम रेवारिया की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 मई को राजकुमार पांडे, एजाज खान, उल्लू ऐप और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 296 (अश्लील हरकतें और गाने) और सेक्शन 3 (5)(जनरल एक्सप्लेनेशन) के तहत केस रजिस्टर कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!