
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार के दौरान, अक्षय कुमार ने अमाल मलिक की सिंगिंग टैलेंट की जमकर तारीफ की और अपनी फिल्मों में उन्हें न गाने का मौका ना देने पर अफसोस जताया, उन्होंने सिंगर से लाइव परफॉर्मेंस देने की रिक्वेस्ट की।
बिग बॉस सीजन 19 में 14 सितंबर को वीकेंड का वार में अक्षय कुमार स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। रविवार की शाम को बिग बॉस का घर एक संगीत समारोह में बदल गया, अक्षय कुमार ने संगीतकार और बीबी 19 कंटस्टेंट अमाल मलिक की बेहतरीन सिंगिग टेलेंट की जमकर तारीफ की है।
वीकएंड पर होस्ट बने अक्षय ने खुलासा किया कि, वह हमेशा एक म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में अमाल से प्रभावित थे, हालांकि बिग बॉस 19 के इस एपिसोड में उनकी सिंगिंग ने मुझे प्रभावित किया। उन्होंने एक गायक के रूप में भी अमाल के टेलेंट को खोजा है।
वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, अक्षय को अमाल से यह कहते हुए भी सुना गया कि अगर उन्हें अमाल की सिंगिंग टेलेंट के बारे में पता होता, तो वे अपनी फिल्मों के लिए लिखे गए सभी गाने अमाल से खुद गाने के लिए कहते। अमाल, जो इस तारीफ से बेहद खुश थे, उन्होंने अक्की का आभार जताया और अक्षय को उनके शब्दों के लिए थैक्स कहा। वीकेंड का वार एपिसोड की मेजबानी में अक्षय कुमार के साथ शामिल हुए अरशद वारसी ने भी अमाल की गायिकी की सराहना की। अक्षय कुमार के रिक्वेस्ट पर, अमाल ने अक्षय कुमार की फिल्म "एयरलिफ्ट" का फेमस सॉन्ग "सोच ना सके" गाया। अमाल इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर, ये ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ।
ये भी पढ़ें-
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की डेट नाइट, बेटी दुआ के बर्थडे के बाद कपल ने की मस्ती
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक के सफर की बात करें तो, इस समय शो में अपने खेल में ज़बरदस्त सुधार दिखाया है। अमाल मलिक, जो शो के शुरुआती दिनों में थोड़ा कम एख्टिव रहते थे, वे सोते और नींद में डूबे हुए नज़र आते थे, शो के होस्ट सलमान खान की नसीहत के बाद, वे अपनी वापसी कर चुके हैं और अपनी राय मज़बूती से रख रहे हैं। हाल के एपिसोड में, अमाल मलिक गलत के खिलाफ और सही के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए नज़र आए।
ये भी पढ़ें-
'देवों के देव...महादेव' की पार्वती' के घर गूंजेगी किलकारी, बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लान्ट किया बेबी बंप
बता दें कि अमाल ने बॉलीवुड को कुछ सबसे यादगार और सुपरहिट हिट गाने दिए हैं। "सूरज डूबा है" (रॉय), "मैं हूँ हीरो तेरा" (हीरो), और "कर गई चुल" (कपूर एंड संस) सहित, ये गाने दुनिया भर के प्रशंसकों द्वारा पसंद किए गए और चार्ट-टॉपिंग रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।