
टीवी का धमाकेदार शो बिग बॉस 19 सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वहीं, रविवार को होने वाले वीकेंड का वार काफी मजेदार और दिलचस्प होने वाला है। इसमें होस्ट फराह खान घरवालों के साथ एक टास्क खेलती नजर आएंगी और इसी दौरान घर के पक्के दोस्त कहे जाने वालों की दगाबाजी सामने आएगी। आपको बता दें कि संडे के शो को और ज्यादा हंगामेदार बनाने के लिए इसमें जॉली एलएलबी 3 के लीड स्टार्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी आने वाले हैं।
बिग बॉस 19 में रविवार को होने वाले वीकेंड का वार से जुड़े कुछ प्रोमोज सामने आए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि होस्ट फराह खान प्रतिभागियों के साथ गेम खेलती नजर आ रही है। वे सभी घरवालों से पूछती है कि वो किस एक इंसान के साथ अपनी दोस्ती की फाइल यहीं बंद करना चाहते हैं। इसपर गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद का नाम लेते हैं। वो कहते हैं कि जब-जब आप शेरनी बनकर गलत मुद्दे उठाएंगी तो एक आदमी दुनाली लेकर आपको अपने सामने खड़ा मिलेगा। गौरव ने कुनिका के चेहरे पर स्टैंप ना लगाकर उनके पैर में लगाया। वहीं, दूसरी ओर बसीर अली ने नेहल चुडासमा का नाम लिया। बसीर के एक्शन पर नेहल कहती हैं कि उन्हें लगा कि बसीर ने दोस्ती का अपमान किया है। फिर बसीर कहते हैं कि जिस चीज की ये बात कर रही है उन्होंने इस घर में कुछ लोगों को बैठाकर पहले ही बोल दी है। फिर नेहल अपना पक्ष रखती है तो अमाल भड़क जाते हैं। वो कहते हैं कि आप रिकॉर्डिंग देख सकते हैं, मैं बार-बार सॉरी कह रहा हूं, इसे तान्या मनाए, गौरव मनाए फिर तुम आओ, ये एकदम गलत हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में भिड़े अक्षय कुमार-अरशद वारसी, दोनों में से असली जॉली कौन? छिड़ी जंग
रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में फिल्म जॉली एलएलबी 3 की टीम तड़का लगाने आ रही है। इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला भी आ रहे हैं। तीनों स्टार्स घरवालों के साथ मस्ती मजाक करेंगे और साथ में टास्क भी खेलेंगे। आपको बता दें कि डायरेक्टर सुभाष कपूर की ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 से 2 कंटेस्टेंट्स का होगा पत्ता साफ, एविक्शन से पहले होगा बड़ा ड्रामा