सलमान खान के बिग बॉस 19 में रविवार को वीकेंड का वार में बड़ा ड्रामा देखने मिलने वाला है। सलमान की जगह शो होस्ट कर रही फराह खान 2 कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्त दिखाने वाली हैं। घर से बेघर होने वाले दोनों सदस्यों के नाम भी सामने आ गए हैं। 

सलमान खान के टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए करीब 20 दिन हो गए हैं। इसी बीच घर में जबरदस्त ड्रामा, झगड़े और बहसबाजी देखने को मिली। इतने दिनों में शो से कोई भी कंटेस्टेंट घर से एविक्ट नहीं हुआ है। हालांकि, रविवार को घर में बड़ा ड्रामा होने वाला है और इस बार शो से एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होगा। सलमान की जगह वीकेंड का वार होस्ट कर रही फराह खान 2 प्रतिभागियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। इनके नाम भी सामने आ गए हैं।

कौन होगा बिग बॉस 19 के घर से बाहर?

शनिवार को हुए वीकेंड का वार में होस्ट फराह खान ने पहले कंटेस्टेंट्स को झटका दिया और फिर बताया कोई भी बेघर नहीं होगा, लेकिन रविवार को एविक्शन होगा। बता दें कि इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे, जिनमें मृदुल तिवारी, नतालिया, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर के नाम शामिल हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है। बिग बॉस तक के ट्विटर की रिपोर्ट की मानें तो नतालिया और नगमा को घर से बेघर कर दिया जाएगा। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घर में 5 सबसे बवाली कंटेस्टेंट्स, 2 मचा चुके हैं जमकर गदर

बिग बॉस 19 में लड़ भिड़े शहबाज-अभिषेक

बिग बॉस 19 को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि घर के अंदर शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज में जमकर हाथापाई हुई है। कहा जा रहा है कि मेकर्स इन दोनों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाले हैं। दरअसल, इस भयंकर लड़ाई कि शुरुआत अभिषेक बजाज और अमाल मलिक से होती है, जिनसे कुनिका सदानंद कहती हैं कि रिस्पेक्ट करने का दिखावा मत करो अगर दिल में ना हो तो। ये सुनकर अभिषेक कहते है कि इज्जत कमानी पड़ती है। इस बीच शहबाज बदेशा बीच में आ जाते हैं और कुनिका की साइड देते हुए अभिषेक से कहते है कि दिन में तुम हलवा मांगते हो उनसे खाने के लिए और अब ऐसी बातें कर रहे हो। फिर दोनों में जोरदार बहस होने लगती है और अभिषेक कहते हैं- अभी-अभी आया है तू, ज्यादा मत बोल। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को धक्का देते हैं और मारा-मारी पर उतर जाते हैं। फिर घरवाले आकर बीच बचाव करते हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस भी दोनों को वार्निंग देते हैं। अब दोनों के खिलाफ किस तरह का एक्शन लिया जाएगा, ये देखना मजेदार होगा।

ये भी पढ़ें... Salman पहुंचे लद्दाख, फराह खान ने किस बात पर लगाई बशीर को बुरी तरह लताड़