Salman पहुंचे लद्दाख वहीं इस शनिवार फराह खान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड वार में वशीर खान को उनके बाकि कंटस्टेंट को बुल शिट कहने पर कड़ी फटकार लगाई। फराह ने कहा कि वशीर गलत सीजन में आ गए हैं। यहां कोई दिग्गज नही हैं।
Bigg Boss 19 Weekend War: सलमान खान की जगह फराह खान ने वीकएंड के वार में एंट्री की। उन्होंने पूरे शो में तंज भरे अंदाज में आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, बसीर अली और कुनिका को लपेटकर मारा। उन्होंने शुरुआत की वशीर खान पर तंज कसते हुए हमला बोला। सबसे पहले उन्होंने सभी कंटस्टेंट से कहा कि वे वशीर से मांगे माफी। उन्होंने खुद भी माफी मांगी।
इस दौरान वशीर समझ गया कि वो निशाने पर है, उन्होंने कहा कि, मैं ने बस अपनी फीलिंग बताई, यहां पूरा खेल पर्दे के पीछे रहा है। इसके बाद फरहा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक डॉयलॉग को दोहराते हुए कहा कि कि अब तो तुम्हारी कह की ली जाएगी।
फराह खान ने बशीर खान को सुनाई खरी खोटी
फराह ने आगे कहा कि बशीर के मुताबिक वे गलत सीजन में आ गए हैं। ये तमाम कंटस्टेंट उस लेवल के नहीं हैं, जिस डिग्निटी को वे मेंटेन करते हैं, ऐसा यहां कोई कंटस्टेंट ही नहीं है। उनका बस चले तो सभी को बदल दें। फराह ने आगे बताया कि वशीर ने सभी कंटस्टेंट को बुल शिट बताया है। उन्हें लगता है कि वे न्हें गलत सीजन में आ गए हैं। ये सब शिट कंटस्टेंट हैं। ये सब बातें उन्होंने नेहल से कहीं, लेकिन वे चुप रहीं, उन्होंने इसे मुद्दा नहीं बनाया । यूं तो वे हर मुद्दे पर मुखर हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: सलमान नहीं अक्षय और अरशद लगाएंगे क्लास,चौकाएंगे नीलम के सवाल- जवाब
बशीर खान ने सभी कंटस्टेंट को बताया था बुल शिट
फराह खान ने सभी कंटस्टेंट की खूबियां पूछी, फिर बशीर पर तंज कसते हुए कहा कि, नहीं तुम लोगों ने कुछ नहीं किया...तुम सब लोग निकलो..वशीर के आगे कुछ नहीं है। आपके कैलिवर के नहीं हैं। इसलिए अब सबको बिग बॉस से निकलना पड़ेगा। अब यहां पर नेहल और वशीर के मुताबिक जो दिग्गज होंगे वही रह पाएंगे। इसलिए आप सब लोग निकलो...आप यहां रहने लायक नहीं है। भले ही कुनिका को 37 साल हो गए इंडस्ट्री में। अमाल ने 130 गाने गाए हैं। जीशान ने इंडस्ट्री में खुद को प्रूफ किया हो, लेकिन आप सब वशीर के आगे शिट हो। आपकी कोई इज्जत नहीं। इसलिए आप सब घर से बाहर निकल जाओ।
ये भी पढ़ें-
Baaghi 4 Box Office Day 9: टाइगर श्रॉफ की मूवी गिरी औंधे मुंह, दूसरे वीकएंड देखें हाल
फराह खान ने इसके बाद बशीर को समझाते हुए कहा कि, कोई भी शिट नहीं होता है। सब कंटस्टेंट बराबर होते हैं। बिग बॉस में आने के बाद तो सभी की पहचान बन जाताी है।
