कहां है Chandrakanta के क्रूर सिंह, जिसे एक मजबूरी ने बना दिया एक्टर

चंद्रकांता के क्रूर सिंह यानी अखिलेंद्र मिश्रा एक्टर नहीं, इंजीनियर बनना चाहते थे। जानिए कैसे घर की मजबूरी उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई और कैसे चमकी उनकी किस्मत।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के ऐसे कई सीरियल और उनमें काम करने वाले स्टार्स रहे हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। इन्हीं में एक हैं अखिलेंद्र मिश्रा (Akhilendra Mishra), जिन्होंने मोस्ट फेमस शो चंद्रकांता (Chandrakanta) में क्रूर सिंह ( Kroor Singh) का रोल प्ले किया था। अखिलेंद्र को आज भी उनके असली नाम की जगह क्रूर सिंह के नाम से पहचाना जाता है। कम ही लोग जानते हैं कि अखिलेंद्र एक्टर नहीं बल्कि इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन एक मजबूरी उन्हें एक्टिंग फील्ड में लेकर आई। आइए, इस पैकेज में जानते हैं क्रूर सिंह उर्फ अखिलेंद्र मिश्रा की जिंदगी और करियर के बारे में...

चंद्रकांता के क्रूर सिंह अखिलेंद्र मिश्रा

दूरदर्शन के कई ऐसे धारावाहिक हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता। दूरदर्शन पर रामयाण, महाभारत, श्रीकृष्ण, विक्रम बेताल के बीच एक और धारावाहिक आया चंद्रकाता, जिसने अपनी ऐसे छाप छोड़ी कि इसे आज भी याद किया जाता है। इसी धारावाहिक में एक किरदार था क्रूर सिंह का, जिसे अखिलेंद्र मिश्रा ने प्ले किया था। बिहार के सीवान में जन्मे अखिलेंद्र ने ग्रैजुएशन करने के बाद इंजीनियर बनने का सपना देखा था, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया। फिर घर की माली देखकर उन्होंने कमाई करने की सोची और ना चाहते हुए भी थिएटर करने लगे। उन्होंने एक भोजपुरी नाटक में थिएटर करना शुरू किया था। इसके बाद उन्हें लगा कि करियर इसी फील्ड में बनाना चाहिए और वे एक्टिंग सीखने के लिए इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (आईपीटीए) और एकजुट थिएटर ग्रुप से जुड़ गए। मिश्रा को पहली बार कविता चौधरी द्वारा लिखित और निर्देशित सीरियल उड़ान में देखा गया। इस सीरियल में उनका छोटा सा रोल था। इसके बाद उनकी किस्मत खुली और उन्हें चंद्रकांता शो ऑफर हुआ, जिसमें वे क्रूर सिंह बने। इस सीरियल की वजह से वे घर-घर में फेमस हो गए। ये शो 1994 में शुरू हुआ और करीब 2 साल तक चला था।

Latest Videos

अखिलेंद्र मिश्रा ने किया फिल्मों में भी काम

थिएटर करने के दौरान अखिलेंद्र मिश्रा की किस्मत चमकी और फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्हें 1993 में सुधीर मिश्रा की फिल्म धारावी में काम करने का मौका मिला। सीरियल चंद्रकांता करने के दौरान उन्होंने वीरगति, दो आंखें बाहर हाथ, सरफरोश, तरकीब, लगान, लाल सलाम, गंगाजल, परवाना, ये दिल, हलचल, दीवार, वीर-जारा, शिखर, रेडी, काबिल जैसी फिल्मों में काम किया। अखिलेंद्र अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वे इसी साल यानी 2024 में आई फिल्म इंडियन 2 में भी नजर आए थे।

रामायण-महाभारत में भी किया अखिलेंद्र मिश्रा ने काम

उड़ान और चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में काम करने के बाद अखिलेंद्र मिश्रा को और भी कई टीवी सीरियलों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने रामायण, सुराग, जीत जाएंगे हम, देवों के देव महादेव, मन की आवाज प्रतिज्ञा, दीया और बाती हम, महाभारत जैसी सीरियलों में काम किया।

बात धारावाहिक चंद्रकांता की

आपको बता दें कि चंद्रकांता एक इंडियन फंतासी टेलीविजन सीरीज है, जो देवकी नंदन खत्री के 1888 में इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। इसे 1994 से 1996 के बीच डीडी नेशनल पर प्रसारित किया गया था और इसका लेखन, निर्माण और निर्देशन निरजा गुलेरी द्वारा किया गया था। कहा जाता है कि दूरदर्शन ने 1996 में इस धारावाहिक का प्रसारण बंद कर दिया था और निर्माताओं को इसे शुरू कराने के लिए अदालत में मुकदमा दायर करना पड़ा था। फिर शो का पुन: प्रसारण स्टारप्लस, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हुआ था। सीरियल में पंकज धीर, शहबाज खान, शिखा स्वरूप, मुकेश खन्ना, जावेद खान, इरफान खान, मामिलक सिंह, दुर्गा जसराज, राजेंद्र गुप्ता, कृतिका देसाई ने लीड रोल प्ले क्या था।

ये भी पढ़ें...

मंडे को आधी हुई Pushpa 2 की कमाई, फिर भी इन 5 फिल्मों को दी पटखनी

Year Ender: 2024 का सबसे महंगा विलेन, 10 मिनट कर रोल कर पड़ा सब पर भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?