एंटरटेनमेंट डेस्क.सुमोना चक्रवर्ती को कौन नहीं जानता। वे टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं और उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है।25 साल का वक्त उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हुए हो गया है। सुमोना उस वक्त 26 साल की थीं, जब उन्होंने अपना पहला घर खरीद लिया था। लेकिन उनके लिए यह घर खरीदना आसान नहीं था। वे फिल्मों और टीवी शोज में काम कर पॉपुलर हो चुकी थीं। बावजूद इसके उस वक्त बैंक ने उन्हें होम लेने देने से मना कर दिया था। खुद सुमोना ने एक बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया था।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में 36 साल की सुमोना ने आपबीती साझा की थी। उनके मुताबिक़, उनके जॉब (एक्टिंग) में फिक्स सैलरी ना होने की वजह से बैंक ने उन्हें होम लोन देने से मना कर दिया था। बकौल सुमोना, "मैंने अपना पहला घर उस वक्त खरीद लिया था, जब मैं 26 साल की थी। यह मुंबई में साधारण छोटा सा अपार्टमेंट है और सभी जानते हैं कि रियल एस्टेट में कीमतें कितनी ज्यादा हैं। एक्टर्स के पास ऑफिस से मिली हुई सैलरी स्लिप या कोई फिक्स मंथली पेमेंट नहीं होती। मुझे अब भी याद है कि बैंक वाले मुझे लोन देने में कैसे कतराते थे। क्योंकि मेरे पास फिक्स मंथली सैलरी नहीं थी। बैंकों के लिए 20 हजार रुपए महीने कमाने वाला कोई भी इंसान किसी एक्टर से ज्यादा सुरक्षित होता है। क्योंकि इसमें जोखिम ज्यादा होता है।"
सुमोना ने इस बातचीत में आगे कहा था कि उनके लिए जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि उस होम लोन को चुकाना थी, जो मुझे काफी मुश्किलों के बाद मिला था। सुमोना ने इस बात पर ख़ुशी भी जाहिर की कि उन्होंने अपनी जिंदगी की हर मुश्किल का सामना सहजता से किया है। सुमोना ने चुटकी लेते हुए कहा, "एक्टर के तौर पर जब हमें EMI चुकानी पड़ती है तो यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है। खासकर कोविड जैसी सिचुएशन में। इसलिए जब मैं अपना होम लोन चुकाने में सक्षम हुई तो यह मेरा सबसे बड़ा अचीवमेंट था। आपको आर्थिक झटके लगते हैं, जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं और मैं इस तरह के झटकों से बचती रही हूं।"
सुमोना चक्रवर्ती उस वक्त महज 11 साल की थीं, जब वे फिल्मों में आ गई थीं। वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान और मनीषा कोइराला स्टारर 'मन' में नज़र आई थीं, जो 1999 में रिलीज हुई थी। टीवी पर उनका पहला शो 'कसम से' था, जो 2006 में आया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2011-2014 के बीच टेलीकास्ट हुए शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर की बहन का किरदार निभाने के बाद मिली थी। बाद में वे कॉमेडी में आईं और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल शर्मा की पत्नी मंजू का रोल कर घर-घर में मशहूर हो गईं। सुमोना ने 'कस्तूरी', 'खोटे सिक्के' जैसे शोज और 'बर्फी', 'किक' और 'फिर से...' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
और पढ़ें…
Pushpa 2 की आंधी में उड़ी भूल भुलैया 3, बस इन 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी!
8 साल तक अपनी ही 3 बेटियों का रेप...रोंगटे खड़े कर देती है यह कहानी!