औरतों का रोल कर इतना परेशान हुआ कॉमेडियन, हो गया था अंडरग्राउंड

कॉमेडियन अली असगर, जिन्हें हम दादी-नानी के रोल में देखते आए हैं, ने टाइपकास्ट होने की वजह से 7 महीने तक काम छोड़ दिया था। बार-बार महिलाओं के किरदार निभाने से वे परेशान हो गए थे और कुछ नया करना चाहते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत एक ऐसी जगह है, जहां कब किसको किस तरह का रोल करना पड़ जाए कहा नहीं जा सकता है। कई बार स्टार्स को ऐसे किरदरा भी निभाना पड़ते हैं, जिससे उनकी खुद की आइडेंटिटी तक खत्म हो जाती है। ऐसा ही एक एक्टर और कॉमेडियन है, जो टाइपकास्ट रोल कर इतना परेशान हो गया था कि उसने काम करना ही छोड़ दिया था। हम यहां बात कर रहे हैं द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में दादी-नानी का रोल प्ले करने वाले अली असगर (Ali Asgar) की। अली 54 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1970 में मुंबई में ही हुआ था। आपको बता दें कि अली औरतों वाले रोल कर इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने खुद को सबसे अलग-थलग कर लिया था।

औरतों वाले किरदार से परेशान अली असगर

अली असगर अपने कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई फीमेल्स किरदार प्ले किए हैं। वे कपिल शर्मा के शो में दादी-नानी का किरदार निभाते नजर आ चुके हैं। हालांकि, बार-बार औरतों वाले रोल करने से वे थक गए थे और काफी परेशान भी हो गए थे। उन्हें जब भी कोई नया रोल ऑफर होता, तो वो भी औरतों वाला ही होता था। अपने इन्हीं टाइपकास्ट रोल के बारे में एक बार एक इंटरव्यू में अली ने खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- 'मैं अब औरतों वाले रोल कर बोर हो गया हूं क्योंकि कुछ और नया ऑफर ही नहीं हो रहा है। एक मेल पर्सन फीमेल रोल्स कर रहा है तो वो फनी होगा ऐसा नहीं है, इसमें कुछ नयापन तो है ही नहीं। मैं कुछ अलग करना चाहता था और ऐसा हो नहीं पा रहा था। यहीं वजह है कि मैंने कई सारे रोल्स रिजेक्ट भी कर दिए थे'।

Latest Videos

फीमेल रोल्स के लिए अप्रोच करते थे सभी- अली असगर

अली असगर ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि जब भी किसी प्रोडक्शन हाउस या फिर टीवी चैनल को यदि कोई फीमेल कैरेक्टर की जरूरत पड़ती थी तो वो सबसे पहले उन्हें ही अप्रोच करते थे। वे बार-बार मिल कर रहे इस तरह के ऑफर्स से तंग आ गए थे। उन्होंने बताया था- 'मैंने तो ये तक कह दिया था कि भई मैं ही क्यों, मुझे ही क्यों औरतों वाले रोल्स के अप्रोच किया जा रहा है। इन्हीं ऑफर्स की वजह से मैंने 7 महीने तक कोई काम नहीं किया था'।

अली असगर का करियर

अली असगर एक एक्टर और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। वह कई धारावाहिकों और फिल्मों में काम कर चुके हैं। अली ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने 1988 में चुनौती सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे नींव, इतिहास, आहट, दो और दो पांच जैसे सीरियलों में नजर आए। 2000 में उन्हें एकता कपूर के शो कहानी घर-घर की में काम करने का मौका मिला। स्टार प्लस के इस शो में उन्होंने कमल अग्रवाल का किरदार निभाया था। इस सीरियल से उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने कुटुंब, क्या हादसा क्या हकीकत, कॉमेडी सर्कस, घर की बात है, एफआईआर, ये तो होना ही था सहित सीरियलों में काम किया।

फिल्मों में नजर आ चुके हैं अली असगर

आपको बता दें कि अली असगर फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 1991 में फिल्म शिकारी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। वे जान तेरे नाम, खलनायक, शास्त्र, दुश्मन दुनिया का, जोश, राज, एतबार, पार्टनर, संडे, जुड़वा 2, शहजादा सहित कई फिल्मों में नजर आए। आपको बता दें कि वे टीवी शोज के अलावा लगातार फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

Allu Arjun की 10 सबसे कमाऊ मूवी, 9 पर भारी Pushpa 2 का Day 1 कलेक्शन

सनसनी सोफिया हयात की 8 सिजलिंग PIX, 50 की उम्र में भी 25 वाली लचक

Share this article
click me!

Latest Videos

One Nation One Election को कैबिनेट की मंजूरी, जानें आगे की प्रक्रिया और 5 सबसे बड़े लाभ
न होम मिनिस्ट्री न रेवेन्यू! Amit Shah के घर पर मंथन के बाद Eknath Shinde को झटका देने की तैयारी
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
Kapoor family meets PM Modi: जब PM मोदी से मिले कपूर, क्यों मिस किए गए तैमूर #Shorts
क्या ईरान से अभी भी संबंध रखेगा Syria? भारत पर क्या पड़ेगा असर और क्या हैं संभावना?