कहां है Shaktimaan का दुश्मन डॉ. जैकाल, जो फेमस होकर भी दमदार रोल को तरसा

90 के दशक के फेमस शो शक्तिमान के डॉ. जैकाल यानी ललित परिमू आज भी एक्टिंग में सक्रिय हैं। हालांकि, उन्हें वैसी पहचान नहीं मिली जैसी उम्मीद थी। वे अब एक्टिंग अकादमी चलाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दूरदर्शन का 90 के दशक का मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक शक्तिमान (Shaktimaan) आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। इस धारावाहिक ने ऑनएयर होते ही घर-घर में अपनी जगह बना ली थी। बच्चे-बूढ़े-जवान हर किसी का ये फेवरेट शो बन गया था। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सीरियल में लीड रोल प्ले किया था। वहीं, शो में शक्तिमान का सबसे बड़ा जो दुश्मन था, वो था डॉ. जैकाल। सीरियल में डॉ. जैकाल का किरदार ललित परिमू (Lalit Parimoo) ने निभाया था। उन्हें भी डॉ. जैकाल के रोल में सबने खूब पसंद किया। हालांकि, ललित को पॉपुलैरिटी हासिल होने के बाद टीवी या फिर फिल्मों में दमदार रोल नहीं मिले। आइए, जानते हैं, आखिर कहां और क्या कर रहे हैं डॉ. जैकाल...

शक्तिमान के डॉ. जैकाल

शक्तिमान में ललित परिमू ने साइंटिस्ट डॉ. जैकाल का रोल प्ले किया। सीरियल में डॉ. जैकाल को शक्तिमान का कट्टर दुश्मन दिखाया गया था। आपको बता दें कि ललित एक फेमस एक्टर हैं और शक्तिमान से वो इतने हिट हुए कि घर-घर में उन्हें डॉ. जैकाल के नाम से पहचाना जाने लगा था। इस शो के बाद उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया। हालांकि, पॉपुलैरिटी के बाद भी उन्हें दमदार किरदार कभी ऑफर नहीं हुआ। टीवी सीरियल हो या फिर फिल्में, वे हमेशा साइड रोल में ही नजर आए। उन्होंने 1987 में धारावाहिक पलाश के फूल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उसके बाद वे हिमांशु जोशी के नॉवेल पर बेस्ड सीरियल तुम्हारे लिए में नजर आ। ये शो 1988 में आया था। 1998 में उन्हें शक्तिमान में डॉ. जैकाल का रोल ऑफर हुआ। ये शो 1997 में ऑनएयर हुआ था और 2005 तक चला था। हालांकि, बीच में इसके कई किरदार बदले भी गए।

Latest Videos

ललित परिमू का एक्टिंग करियर

बात ललित परिमू के एक्टिंग करियर की करें तो उन्होंने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने आहट, मीरा बाई, साया, कोरा कागज, सीआईडी, रिश्ते, कभी तो नजर मिलाओ, झूमे जिया रे, सुनैना, मधुबाला एक इश्क एक जुनून, क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियलों में काम किया। वहीं, वे हजार चौरासी की मां, हम तुमपर मरते हैं, एजेंट विनोद, मुबारकां, हैदर, कांची, संशोधन, खुफिया जैसी फिल्मों में भी नजर आए। इसी साल आई म्यूजिकल फिल्म सॉन्ग ऑफ पैराडाइज में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्म मैच फिक्सिंग है, जो 2025 में रिलीज होगी।

60 साल के ललित परिमू हैं एक्टिव

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले ललित परिमू 60 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी भी वे फिल्मों और टीवी सीरियलों में एक्टिव हैं। वे टीवी-फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें वैसी लाइमलाइट नहीं मिली, जो वे चाहते थे। आपको बता दें कि वे कोविड की चपेट में भी आ चुके हैं। कोरोना काल में उनकी हालात काफी गंभीर हो गई थी और प्लाजमा की जरूरत पड़ी थी। हालांकि, जिंदगी और मौत से जूझते हुए ललित ठीक हो गए थे।

एक्टिंग अकादमी चलाते हैं ललित परिमू

कोविड की चपेट में आने के बाद ललित परिमू ने टीवी शोज और फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। वे एक्टिव है लेकिन अब साल में एकाध फिल्म में ही नजर आते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अपना गुजारा चलाने के लिए ललित एक्टिंग अकादमी चलाते हैं। खबरों की मानें तो शक्तिमान सीरियल पर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। अब सवाल ये उठता है कि क्या ललित इस फिल्म डॉ. जैकाल का रोल प्ले करेंगे। फिलहाल फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की गई हैं।

ये भी पढ़ें…

2024 में री-रिलीज हुई ये धांसू फिल्में, TOP 10 में NO.1 पर इसका कब्जा

उसने मुझे इस्तेमाल किया और फिर.. मैं पूरी तरह से खत्म हो गई थी!

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ