आलोक नाथ ने दुश्मन, जमाई राजा, फूल बने अंगारे, दीवाना, बोल राधा बोल, तिरंगा, साजन चले ससुराल, सैनिक, लाडला, हलचल, अग्नि साक्षी, हम दोनों, ताल, परदेस सहित कई फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आए थे। इसके बाद से वे फिल्म और टीवी की दुनिया से दूर हैं।