ना फिल्म ना सीरियल आखिर कहां गायब हैं संस्कारी बाबू, इस टीवी एक्ट्रेस के हैं सगे भाई

Published : Jul 10, 2025, 12:17 PM IST

Alok Nath Birthday: मनोरंजन जगत में संस्कारी बाबू के नाम से फेमस आलोक नाथ 69 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1956 में बिहार में हुआ था। आपको बता दें कि कई हिट सीरियल और फिल्मों का हिस्सा रहे आलोक सालों से गुमनामी जिंदगी बरस कर रहे हैं। 

PREV
19

69 साल के आलोक नाथ 2019 के बाद से लाइमलाइट से दूर हैं। फिलहाल वे कहां है और क्या कर रहे हैं, जिसकी जानकारी शायद ही किसी के पास है। जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…

29

बता दें कि आलोक नाथ के पिता डॉक्टर थे और वे चाहते थे कि उनका बेटा भी इसी पेशे में अपना करियर बनाए। हालांकि, आलोक की शुरू से ही एक्टिंग करने में ही दिलचस्पी थी।

39

कहा जाता है कि कॉलेज के दिनों से आलोक नाथ की रुचि रंगमंच की ओर हो गई थी। उन्होंने रुचिका थिएटर ग्रुप से जुड़कर एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में तीन साल तक ट्रेनिंग ली।

49

आलोक नाथ को 1982 में आई फिल्म गांधी में एक छोटा सा रोल ऑफर हुआ और यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई। इस फिल्म में काम करने उन्हें 20 हजार रुपए मिले थे। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर अपनी पहचान बनाई।

59

बता दें कि आलोक नाथ फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो हीरो बनने आए थे। कुछ फिल्मों में उन्हें लीड रोल भी मिले, लेकिन उनकी फिल्में कमाल नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने कैरेक्टर रोल करना शुरू किए और वो पॉपुलर हो गए।

69

आलोक नाथ फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में भी काम किया। उनकी इमेज संस्कारी बाबू के रूप में इस्टेब्लिश हो गई। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में पिता, दादा, पति और नाना के रोल प्ले किए। बुनियाद, सपना बाबुल का बिदाई, वो रहने वाली महलों की जैसे शोज में बाबूजी का रोल कर आलोक दर्शकों के दिलों में बस गए।

79

80-90 के दशक में आई राजश्री की फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, विवाह, हम साथ-साथ हैं ने आलोक नाथ की पूरी इमेज बदलकर रख दी और वे मोस्ट फेमस संस्कारी बाबूजी बन गए। उन्होंने और भी कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि वे कुछ मूवीज में निगेविट रोल में भी नजर आए।

89

आलोक नाथ ने दुश्मन, जमाई राजा, फूल बने अंगारे, दीवाना, बोल राधा बोल, तिरंगा, साजन चले ससुराल, सैनिक, लाडला, हलचल, अग्नि साक्षी, हम दोनों, ताल, परदेस सहित कई फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आए थे। इसके बाद से वे फिल्म और टीवी की दुनिया से दूर हैं।

99

कम ही लोग जानते हैं कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी विनिता मलिक, आलोक नाथ की सगी बहन है। आलोक शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम आशु सिंह है। उनका एक बेटा है शिवांग नाथ।

Read more Photos on

Recommended Stories