उर्वशी ढोलकिया ने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था
उर्वशी के मुताबिक़, तलाक के बाद वे और उनकी मां बच्चों की देखभाल कर रही थीं। लेकिन जब वे 8 साल के हुए तो उन्होंने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजना पड़ा था। उन्होंने Hauterrfly से बातचीत में कहा था, "यह बहुत मुश्किल दौर था। मुझे उनको बोर्डिंग स्कूल भेजना पड़ा था। वो मेरी मां का डिसीजन था। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘उन लोगों को अपने पास रखके इनडिसिप्लिन लाइन देने से बेहतर है कि उनको होस्टल में डाल, उनको डिसिप्लिन लाइफ मिलेगी। तुम उन्हें कभी वक्त नहीं दे पाओगी और वे इनडिसिप्लिन हो जाएंगे। नाना-नानी कब तक करेंगे। क्योंकि वे भी बूढ़े हो रहे हैं।’ इसलिए मैं उनकी बात से सहमत हुई।"