स्मृति ईरानी 25 साल पहले कैसे बनी थीं तुलसी वीरानी, बेहद खास है वो किस्सा

Published : Jul 09, 2025, 10:52 AM IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, शो का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। इसी बीच आपको बताते हैं कि आखिरी स्मृति को 25 साल पहले तुलसी वीरानी का रोल कैसे मिला था। 

PREV
17

स्मृति ईरानी एक बार तुलसी वीरानी बन दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रही है। उनका शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 इसी महीने की 29 तारीख से शुरू हो रहा है। शो स्टार प्लस पर देखने को मिलेगा।

27

स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 देखने से पहले आपको बताते हैं कि आखिरकार उन्हें 25 साल पहले यानी 2000 में एकता कपूर का शो और तुलसी वीरानी का रोल कैसे मिला था। इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है।

37

कर्ली टेल्स से बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अपनी हर दिन की फीस के बारे में बताया। उन्होंने 25 साल पहले उन दिनों को याद किया कि कैसे उस समय वो बेहद आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रही थीं। उन्होंने कहा-शो उन्हें पर्सनैलिटी की वजह से नहीं मिला था।

47

स्मृति ईरानी ने आगे बताया- 'एकता कपूर के ऑफिस में एक ज्योतिषी जिनका नाम जनार्दन था, बैठे थे। उन्होंने मेरी तरफ इशारा करते हुए एकता से कहा कि मैं एक बड़ी स्टार बनूंगी। मैं वहां एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई थी, जहां मुझे किसी की बहन का किरदार निभाना था'।

57

स्मृति ईरानी ने बताया कि ज्योतिषी ने एकता कपूर से कहा- अगर वो उनके साथ काम करेंगी, तो वो देश का एक बड़ा चेहरा बनेगी। जैसे ही ज्योतिषी ने अपनी बात खत्म की, एकता तुरंत मेरे पास आईं। उन्होंने उस कॉन्ट्रैक्ट को फाड़ दिया जो मैंने साइन किया। और मुझे 1800 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से तुलसी विरानी के रूप में कास्ट करने का फैसला किया।

67

स्मृति ईरानी ने बताया कि वे बहुत खुश हुई क्योंकि उस दौरान वे एक रेस्त्रां में साफ-सफाई का काम करती थीं और उन्हें महीने में 1800 रुपए सैलरी मिलती थी, जबकि शो में उन्हें हर 1800 रुपए मिल रहे थे।

77

स्मृति ईरानी फिर तुलसी बनकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्योंकि सास भी कभी थी सीजन के लिए उन्हें हर दिन 14 लाख रुपए फीस मिलेगी। इसके अलावा शूटिंग सेट पर उनकी सुरक्षा के लिए जेड प्लस सिक्युरिटी रहेगी।

Read more Photos on

Recommended Stories