
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। एक के बाद एक सेलेब्स शादी कर रहे हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) शादी के बंधन में बंधी है। उन्होंने 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ 7 फेरे लिए। अब खबर है कि टीवी का एक और कपल शादी करने की प्लानिंग कर रही है। और ये कपल और कोई नहीं बल्कि एली गोनी (Aly Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) हैं। बता दें कि दोनों बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच प्यार और केमिस्ट्री देखने लायक है। अब दोनों ही अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाना का प्लान कर रहे हैं।
एली गोनी ने शेयर किया वेडिंग प्लान
हाल ही में एक इंटरव्यू में एली गोली ने इस साल जैस्मीन भसीन के साथ शादी के बंधन में बंधने को लेकर हिंट दिया है। उन्होंने शेयर किया कि उनकी मां उन्हें शादी करने के लिए कह रही हैं तो वे और जैस्मीन भी इसके लिए तैयार हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस साल शादी कर सकते हैं तो एली ने जवाब दिया कि हो सकता है। बता दें कि दोनों की शादी को लेकर अटकलें कुछ समय से चल रही हैं, खासकर जबसे उन्होंने बिग बॉस 14 में अपने रिश्ते की ऑफिशियल घोषणा की थी। हालांकि, जैस्मीन ने 2023 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शादी करने की फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं और करियर पर ही फोकस करना चाहती हैं।
एली गोनी-जैस्मीन भसीन की सगाई
2023 में जैस्मीन भसीन ने अपने बर्थडे पर फोटो शेयर कर बताया था कि एली गोनी ने उन्हें एक सॉलिटेयर अंगूठी गिफ्ट की है। इसके बाद से दोनों की सगाई की अफवाहें भी उड़ी थी। जैस्मीन को दिल से दिल तक और नागिन 4 जैसे फेमस टीवी शोज के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2022 में फिल्म हनीमून के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया। इसी तरह एली गोनी को सीरियल ये है मोहब्बतें और कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान के लिए जाना जाता है। वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें...
एशिया का सबसे महंगा एक्टर 72 साल का हीरो, जिसकी फीस में बन जाए बाहुबली
कयामत ढा गया इन 10 हसीनाओं का अबतक का सबसे SEXY और बोल्ड लुक, PHOTOS
Aarti Singh की शादी में सितारों का मेला, PICS में देखें कौन-कौन पहुंचा