2024 के अक्टूबर में होगा फुल एंटरटेनमेंट, OTT पर तहलका मचाएंगी यह फिल्में-सीरीज

Published : Sep 30, 2024, 10:19 AM IST

2024 के अक्टूबर के पहले हफ्ते में कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है।

PREV
15
अमर प्रेम की कहानी

'अमर प्रेम की कहानी' जियो सिनेमा पर 4 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी।

25
द सिग्नेचर

'द सिग्नेचर' को 4 अक्टूबर से जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें अनुपम खेर लीड रोल में दिखाई देंगे।

35
सीटीआरएल

'कॉल में बे' के बाद अनन्या पांडे 'सीटीआरएल' में नजर आएंगी। यह 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।

45
द ट्राइब

अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे की वेब सीरीज 'द ट्राइब' 4 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर आएगी।

55
इट्स व्हाइट इनसाइड

'इट्स व्हाइट इनसाइड' नेटफ्लिक्स पर 4 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी।

Recommended Stories