कयामत ढा रही Mirzapur की माधुरी भाभी, 8 PHOTOS में देखें दिलकश अदाएं

Published : Sep 29, 2024, 04:10 PM IST

मिर्जापुर 3 में सीधी साधी माधुरी भाभी का किरदार निभाने वाली ईशा तलवार रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं। 38 साल की ईशा तलवार ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है।

PREV
18

ओटीटी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में ईशा तलवार ने माधुरी भाभी का किरदार निभाया है। सीरीज में सफेद साड़ी में नजर आई ईशा रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं।

28

38 साल की ईशा तलवार 2012 से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने अभी तक बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है।

38

ईशा तलवार ने 2012 में मलयालम फिल्म थात्ताथिन मरयात्हू से डेब्यू किया था। इसके बाद वे कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आईं।

48

ईशा तलवार ने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म में उनका ज्यादा रोल नहीं था।

58

मिर्जापुर 3 की माधुरी भाभी ने ट्यूबलाइट के बाद आर्टिकल 15, कामयाब, गिन्नी वेड्स सनी, शर्माजी नमकीन जैसी फिल्मों में काम किया।

68

ईशा तलवार ने मिर्जापुर के अलावा सास बहू और फ्लैमिंगो, चमक, इंडियन पुलिस फोर्स जैसी धमाका करने वाली वेब सीरीज में भी काम किया है।

78

ईशा तलवार को पर्दे पर चाहे सीधी साधी देखा हो, लेकिन रियल लाइफ में वे बेहद बोल्ड और हॉट हैं। उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए ग्लैमरस फोटो शूट भी करवाएं हैं।

88

ईशा तलवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वे अपनी ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करतीं हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट हॉट फोटोज से भरा पड़ा है।

ये भी पढ़ें…

7 बच्चों का 'कुंवारा बाप', दर-दर की ठोकर खा कैसे बना देश का सबसे बड़ा कॉमेडियन?

Recommended Stories