OTT पर आग लगा देते हैं इस 'भाभी' के सीन, देखें 10 PHOTOS

कविता राधेश्याम, जिन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर 'कविता भाभी' के नाम से जाना जाता है, अपनी बोल्ड इमेज और विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। अपने वर्जिनिटी वाले दावे से लेकर LGBT समुदाय पर टिप्पणी तक, कविता हमेशा विवादों में घिरी रही हैं।
Gagan Gurjar | Published : Sep 28, 2024 2:52 PM IST
110

कविता राधेश्याम संभवतः OTT प्लेटफॉर्म की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस हैं। 'कविता भाभी' बनकर उन्होंने बेहद स्टीमी सीन दिए हैं और उन्हें दर्शकों ने पसंद भी किया है। 

210

कविता राधेश्याम आज भले ही सबसे ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी बोल्ड वेब सीरीज 'कविता भाभी' को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन असल में वे फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

310

उन्होंने 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'पांच घंटे में पांच करोड़' में रेशमा सुलाहुद्दीन नाम का किरदार निभाया था। बाद में वे 'मैं हूं रजनीकांत' और 'शैतान' जैसी फिल्मों में भी दिखीं। हिंदी के अलावा वे मराठी, कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

410

वैसे कविता राधेश्याम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में टीवी शो 'हु डन इट उलझन' से की थी। यह थ्रिलर शो था, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था।

510

कविता राधेश्याम OTT पर अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'कविता भाभी' के अलावा भूख और अशुद्धि जैसी वेब सीरीज में भी अपनी मौजूदगी से बोल्डनेस का तड़का लगाया है।

610

कविता राधेश्याम की निजी जिंदगी खूब विवादों में रही है। एक वक्त था जब खुद को भारत की किम कर्दाशियन कहने वाली कविता ने दावा किया था कि ना वे किसी के साथ रिश्ते में हैं, ना उनकी सगाई हुई है और ना ही उन्होंने शादी की है।

710

इसी बातचीत में कविता ने खुद को कुंवारी बताते हुए यह भी कहा था कि वे खुद से छोटा ब्वॉयफ्रेंड चाहती हैं और कम से कम 5 साल तक रिश्ते में रहना चाहती हैं। हालांकि, बाद में कविता ने अपने ही दावे को झुठला दिया और कहा कि वे वर्जिन नहीं हैं।

810

कविता ने अप्रैल 2021 में अपनी बेहद बोल्ड फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा था, "मैंने कब कहा कि मैं वर्जिन हूं।" उनके इस स्टेटमेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

910

2016 में कविता राधे श्याम उस वक्त विवादों में घिर गई थीं, जब उन्होंने LGBT समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया था। कविता ने LGBT को धीमा आतंकवाद बताया था और कहा था कि ज्यादातर सेलेब्रिटी, जिन्हें HIV संक्रमण होता है, वे या तो गे होते हैं या फिर बायसेक्शुअल।"

1010

कविता राधेश्याम की बोल्डनेस को देखते हुए उन्हें फिल्म 'कामसूत्र 3D' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। खैर, उनकी अगली फिल्म 'मैक्स की गन' है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्म का निर्देशन समीर खान ने किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos