Megha Barsenge MAHA दंगल: कौन घर में घुसकर धमकाएगा मेघा को?

Published : Sep 28, 2024, 05:08 PM ISTUpdated : Sep 28, 2024, 05:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल मेघा बसरेंगे में काफी ट्वीस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ मेघा का पति मनोज उसे पागल साबित करना चाहता है तो दूसरी और अर्जुन, मेघा को हर हाल में बचाना चाहता है। इसी बीच मेघा के घर पर बहुत बड़ा बवाल मचेगा। 

PREV
17

कलर्स टीवी के फेमस शो मेघा बरसेंगे में काफी बवाल देखने को मिल रहा है। अर्जुन जैसे-तैसे मेघा को मनोज के चुंगल से छुड़ा लाता है। 

27

मेघा अभी भी पति मनोज के गलत इरादों के बारे में सोचकर घबरा रही है। वो उस डर से बाहर नहीं आ रही है। हालांकि, अर्जुन उसका पूरा साथ देता है और उसे अपने घर जाने को कहता है। 

37

अर्जुन, मेघा का हौसला बढ़ाता है। वो जानता है कि मेघा अपने ही मोहल्ले में जाने से घबरा रही है क्योंकि उसे डर है कि कहीं लोग उसपर उंगली न उठाए। फिर भी अर्जुन, मेघा से कहता है कि उसे किसी की भी परवाह नहीं करना चाहिए।

47

शो में दिखाया कि मेघा, अर्जुन के साथ अपने घर पहुंचती है। वो अपने मां-बाप को पति मनोज की काली करतूतों के बारे में बताती है। जॉर्जिस में उसके साथ क्या-क्या हुआ वो कहानी सुनाती है। बेटी का दास्तां सुनकर घरवालों के होश उड़ जाते हैं।

57

शो में दिखाया कि मेघा को मायूस देखकर अर्जुन उसका हौसला बढ़ाता है और उसे कहता है कि अब वो घर और परिवारवालों के साथ है। उसे अब मनोज से डरने की जरूरत नहीं है।

67

मेघा बसरेंगे के अपकमिंग एपिसोड में काफी गदर मचने वाला है। शो में अब अर्जुन की बुआ नवजोत तलवार की एंट्री होगी, जो मेघा के घर पहुंचकर हंगामा मचाएंगी और मेघा को धमकी देगी।

77

शो में दिखाया जाएगा कि अर्जुन की बुआ मेघा के घर आकर तोड़ फोड़ करेंगी और उसे अर्जुन से दूर रहने की सलाह देगी। क्या मेघा करेंगी अर्जुन की बुआ पर पलटवार, क्या बीच बचाव करने आएगा अर्जुन.. देखना मजेदार होगा।

ये भी पढ़ें…

धोखे से नशीली दवा पिला TV एक्ट्रेस संग करना चाहता था गंदा काम, ऐसे भागी थी बचकर

2024 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, DEVARA इस NO. पर

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories