YRKKH Alert: किसकी वजह से अभिरा को पड़ेगा दादीसा का थप्पड़, उड़ेंगे घरवालों के होश

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। शो में एक तरफ जहां होली का माहौल है, वहीं दादीसा की जिद घरवालों को होली खेलने की इजाजत नहीं दे रही है। ऐसे में अब क्या होगा, ये देखना मजेदार होगा।

 

Rakhee Jhawar | Published : Mar 24, 2024 8:54 AM IST / Updated: Mar 24 2024, 02:26 PM IST
17

ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने मिला कि अभिरा दादीसा के खिलाफ केस लड़ती है हालांकि, वो उन्हें निर्दोष साबित करती है। फिर भी दादीसा अभिरा से बहुत ज्यादा नाराज है।

27

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि दादीसा इतनी ज्यादा नाराज है कि वो घरवालों को होली खेलने की इजाजत नहीं देती है, जिससे घर के बच्चे दुखी हो जाते हैं।

37

ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने मिल रहा है कि कियारा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जाती है, लेकिन रूही से उसका सामना होता है और फिर वो अपनी भाभी को भी साथ ले जाती है।

47

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने मिला कि रूही-कियारा को गुंडे घेर लेते हैं और अचानक अभिरा उन्हें बचाने आती है। वो गुंड़ों की जमकर पिटाई करती है।

57

अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि दादीसा के सामने कियारा की सच्चाई आती है और बहुत गुस्सा हो जाती है। वो उसे थप्पड़ मारने के लिए हाथ उड़ाती है और बीच में अभिरा आ जाती है।

67

ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। देखने मिलेगा कि थप्पड़ मारने के बाद अभिरा एक बार फिर दादीसा के खिलाफ खड़ी होगी।

77

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दादीसा और अभिरा के बीच बहस होने के बाद घर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। और इसी एपिसोड में नए अरमान की एंट्री होगी।

ये भी पढ़ें…

Bade Miyan Chote Miyan की 7 बातें जान बढ़ जाएगी मूवी देखने में दिलचस्प

साउथ में सबसे महंगा बॉलीवुड एक्टर कौन, इन स्टार्स को मिल रही इतनी FEES

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos