Anupamaa Spoiler: अनुज को क्यों हुई अनुपमा से जलन, क्या श्रुति की वेडिंग डेट होगी फाइनल

Published : Feb 25, 2024, 11:46 AM ISTUpdated : Feb 25, 2024, 11:48 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली का मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इसमें काफी नए ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, आने वाले एपिसोड्स में काफी कुछ नया होने वाला है।

PREV
17

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा दर्शकों का ध्यान खींचा है। राजन शाही के शो में रिश्तों में चल रही उठापटक को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

27

अनुपमा के पिछले एपिसोड में देखने मिला था कि अनुज से रिश्ता तोड़ने और घर छोड़ने वाली श्रुति, आध्या की खातिर वापस लौट आती है। अनुज एक बार फिर श्रुति से उसका दिल तोड़ने के लिए माफी मांगता है।

37

वहीं, अब अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनु और यशदीप की बढ़ती नजदीकियां दिखाई जाएगी और ये सब देखकर अनुज को जलन होगी।

47

इतना ही नहीं अनुपमा में इस बीच यह भी देखने मिलेगा कि श्रुति के पेरेंट्स के आने से शो में और ज्यादा ड्रामा क्रिएट होगा। इसकी वजह यह वे श्रुति की वेडिंग डेट फाइनल करने आ रहे हैं।

57

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज जब घर आएगा तो आध्या उसे गले लगाएगी। आध्या, अनुज को बताएगी कि श्रुति के माता-पिता शादी की तैयारी शुरू करने के लिए आ रहे हैं।

67

आध्या की बात सुनकर अनुज चौंक जाएगा। इसकी वजह यह कि वह अभी तय नहीं कर पाया कि है कि वह श्रुति से शादी करना भी चाहता है या नहीं, क्योंकि वह अभी भी अनुपमा को भूला नहीं पाया है।

77

अनुपमा में देखने मिलेगा कि क्या श्रुति के पेरेंट्स के आने से श्रुति-अनुज की शादी ट्रैक पर आएगी। क्या अनुज यशदीप और अनु से उनकी बढ़ती नजदीकियों के बारे में बात करेगा?

ये भी पढ़ें…

रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना नहीं तो कौन है Anupama का सबसे अमीर स्टार?

YRKKH 4 Maha Alert: खतरे में अभिरा, अरमान के उड़े होश, क्या होगा अंजाम

ऐसा दिखता है शाहिद कपूर का 56 CR का 8625 Sq Ft में फैला आलीशान घर, PIX

Read more Photos on

Recommended Stories