OTT पर इन TV की इन संस्कारी बहुओं ने भर-भर कर दिए बोल्ड सीन्स, देखें PHOTOS

Published : Sep 29, 2024, 12:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की कई संस्कारी बहुओं ने ओटीटी पर खूब बोल्ड सीन्स दिए हैं। हालांकि, उनका बदला हुआ रूप ओटीटी पर सामने आया। ऐसे में आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।

PREV
16
त्रिधा चौधरी

टीवी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल के साथ 'आश्रम' में काम किया था। इस सीरीज में उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे।

26
निया शर्मा

निया शर्मा 'एक हजारों में मेरी बहना' में संस्कारी रूप में नजर आई थीं। हालांकि, ओटीटी सीरीज 'ट्विस्टेड' और 'जमाई राजा 2.0' में उन्होंने खूब जलवा बिखेरा था।

36
संजीदा शेख

संजीदा शेख ने 'तैश' और 'गहराइयां' जैसी वेबी सीरीज में खूब बोल्ड सीन्स दिए हैं।

46
श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज में संस्कारी बहू के रोल में दिखाई दी थीं। वहीं वो ओटीटी में खूब इंटीमेट सीन करती दिखाई दी थीं।

56
हिना खान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान संस्कारी बहू के रोल मं दिखाई दी थीं, लेकिन उन्होंने 'डैमेज्ड 2' में बोल्ड सीन्स से आग लगा दी थी।

66
रिद्धी डोगरा

रिद्धी डोगरा को टीवी की संस्कारी बहू के रूप में फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि, उन्होंने ओटीटी में लेस्बियन का किरदार निभाया था।

Recommended Stories