ब्रेस्ट कैंसर के दर्द में भी जोश का लेवल हाई, हिना खान अब BIGG BOSS 18 में

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में एंट्री करेंगी। सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगी और घरवालों से बातचीत भी करेंगी। क्या होगा इस एंट्री का असर?

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें कई सारे धमाके देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर अभी भी कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा, गाली गलौच और एक दूसरे को नीचे में दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। हाल ही में शो में 3 की धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। इसी बीच एक और जबरदस्त खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस बार बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में एंट्री लेने वाली है। अब ये देखना मजेदार होगा कि हिना के साथ घर में आने से किस तरह का हंगामा होने वाला है।

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में हिना खान

हिना खान, जो टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस 11 सहित कई शोज में नजर आ चुकी हैं, फिलहाल अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बता दें कि हिना स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, कैंसर की इस जंग में उनका जोश कम नहीं हुआ है। वे नॉर्मल लाइफ जी रही हैं, इवेंट्स और फंक्शन्स में पूरे जोश के साथ शामिल हो रही है। वे अपने इंस्टाग्राम पर पूरी तरह से एक्टिव हैं। वहीं, हिना शुक्रवार को बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में शामिल होने वाली है। वे शो में बतौर गेस्ट आने वाली है। इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो हिना, सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करती नजर आएंगी और शो में प्रतियोगियों के साथ बातचीत भी करेंगी।

Latest Videos

बिग बॉस 18 अपडेट

बिग बॉस 18 काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शो में 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। इनमें एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदिति मिस्त्री के नाम शामिल हैं। इसी बीच दिग्विजय सिंह राठी नए टाइम गॉड बन गए हैं। इस दौरान विवियन डीसेना बगावत उतर आए है और दिग्विजय के हाथ में बड़ी पावर आ गई है, जिसकी वजह से गेम और ज्यादा इंटरेस्टिंग हो गया है। इसी बीच नॉमिनेशन टास्क भी देखने मिलेगा।

ये भी पढ़ें...

Bollywood की वो दबंग लेडी, जिसने दिखाई थी सलमान खान को उनकी औकात

1 इशारा और शिल्पा शेट्टी का हुआ था 100Cr का बगंला, 10 PIX में होम टूर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह