Kaun Banega Crorepati 15 : अमिताभ बच्चन ने अनाउंस किया केबीसी का नया सीजन, इस दिन होगा शुरू

Published : Apr 19, 2023, 07:45 AM ISTUpdated : Apr 19, 2023, 08:05 AM IST
amitabh bachchan announces kaun banega crorepati 15

सार

Kaun Banega Crorepati 15. अमिताभ बच्चन जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन को लेकर आ रहे हैं। इस बार शो का 15 सीजन होगा। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें बिग बी ने शो से जुड़ी जानकारी दर्शकों के साथ शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) जल्द ही आने वाला है। लंबे समय से चल रहे क्विज शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में एक प्रोमो के साथ नए सीजन की घोषणा की। प्रोमो में अमिताभ ने घोषणा की है कि शो के लिए पंजीकरण 29 अप्रैल से शुरू होंगे। प्रोमो को सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- #KBC15 के रजिस्ट्रेशन के लिए उल्ल-जुलूल हथकंडे मत अपनाएं, बस फोन उठाएं और 29 अप्रैल रात 9 बजे से पूछे गए सवालों के जवाब भेजिए, 29 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं केबीसी के रजिस्ट्रेशन। #KBC15. हालांकि, मेकर्स ने अभी यह जानकारी आउट नहीं की है कि शो कब से शुरू होगा। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन 2000 में अपने पहले सीजन के बाद से शो के होस्ट रहे हैं, केवल एक सीजन को छोड़कर जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

 

 

1000वें एपिसोड में बिग बी ने किए थे खुलासे

शो के 1000वें एपिसोड के दौरान, अमिताभ बच्चन ने अपने कठिन समय के बारे में बात की थी, जब उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण इस शो को चुना था। उन्होंने शेयर किया था- दरअसल, इक्कीस साल हो गए हैं। 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी। और उस समय हमें पता नहीं था, सब लोग कहते रहे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े परदे से छोटे परदे पर आ रहे हैं, आपकी इमेज को नुकसान होगा। लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थियां ऐसी थी के मुझे लगा कि फिल्मों में काम मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह के रिएक्शन आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया मिल गई है।

शो साइन करने पहले बिग बी किया था 1 काम

खबरों की मानें तो कौन बनेगा करोड़पति शो साइन करने से पहले अमिताभ बच्चन हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर? की टेपिंग देखने के लिए लंदन गए थे। सिद्धार्थ बसु ने एक बार इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू में बताया था- एक बार जब उन्होंने इसे देखा, तो बिग बी ने केबीसी को एक राइडर के साथ करने का फैसला किया कि हम उस शो की शर्तों और अनुशासन को इसमें भी शामिल करेंगे।

 

ये भी पढ़ें...

इतनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की स्टारकास्ट

हिना खान ने दिखाया किलर लुक, 8 PHOTOS में देखें एक्ट्रेस का अलग अंदाज

47 साल की माही गिल ने की ब्वॉयफ्रेंड से सीक्रेट मैरिज, जानें कौन है एक बेटी की मां का पति

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?