'द कपिल शर्मा शो' के वीडियो में लोगों को सलमान खान का चेहरा टेढ़ा दिखा, बोले- कहीं यह बीमारी तो नहीं?

'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान का वायरल वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि सलमान का चेहरा टेढ़ा क्यों हो गया तो कोई कयास लगा रहा है कि उन्हें पैरालिसिस हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को उनका चेहरा कुछ टेढ़ा दिखाई दे रहा है। उनकी ऐसी हालत देखकर इंटरनेट यूजर्स ना केवल सवाल कर रहे हैं, बल्कि कयास भी लगा रहे हैं कि कहीं सलमान पैरालिसिस के शिकार तो नहीं हुए हैं। वीडियो हाल ही में तब का है, जब सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' को प्रमोट करने अपनी टीम के साथ 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे।

सलमान खान के साथ पूरी टीम  मौजूद

Latest Videos

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान के साथ 'KKBKKJ' की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), को-स्टार्स शहनाज गिल (Shehnaaz Gilll), पलक तिवारी (Palak Tiwari), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Sidharth Nigam), जस्सी गिल (Jassi Gill) और विनाली भटनागर (Vinali Bhatnagar) भी वहां मौजूद हैं। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट काउच पर बैठी हुई है। लेकिन सलमान पूरे टाइम सोफे के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। टीम के साथ कपिल शर्मा की मस्ती की जगह लोगों का ध्यान सलमान खान के चेहरे पर जा रहा है, जो उन्हें कुछ टेढ़ा नजर आ रहा है।

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "सलमान पूरा टाइम सोफे के पीछे क्यों खड़े हैं और उनका फेस टेढ़ा क्यों लग रहा है?" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "सलमान खान को क्या पैरालिसिस अटैक आया था, मुंह टेढ़ा हो गया है।" एक इंटरनेट यूजर ने पूछा है, "सलमान खान का चेहरा थोड़ा टेढ़ा हो गया है उम्र के साथ।" एक यूजर का कमेंट है, "सलमान खान का फेस टेढ़ा क्यों दिख रहा है। कोई बताएगा?" एक यूजर ने लिखा है, "सलमान के फेस पर कभी पैरालाइज्ड हुआ होगा ऐसा लग रहा है। फेस टेढ़ा हो गया है।"

21 अप्रैल को रिलीज होगी ‘KKBKKJ’

बात 'किसी का भाई किसी की जान' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में वेंकटेश (Venkatesh) और जगपति बाबू (Jagpathi Babu) जैसे दिग्गज एक्टर्स का भी अहम रोल है। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई तमिल भाषा की सुपरहिट फिल्म 'वीरम' (Veeram) की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें अजीत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

और पढ़ें…

बिना शादी प्रेग्नेंट हुईं ये 14 एक्ट्रेस, 5 तो मां भी ऐसे ही बन गईं

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पलक तिवारी को रिवीलिंग ड्रेस में देख भड़क उठे लोग, देखें VIRAL VIDEO

SHOCKING: बिग बॉस 13 की सबसे सस्ती कंटेस्टेंट थीं KKBKKJ फेम शहनाज़ गिल

15 साल में ईद पर आईं सलमान खान की ये 10 फ़िल्में, कमाए 1900 करोड़ रुपए'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया