Hindi

बॉक्सऑफिस पर 1900 करोड़ के भाईजान

बीते 15 साल में ईद पर सलमान खान की 10 फ़िल्में रिलीज हुई हैं और अगर इनका सामूहिक कलेक्शन देखें तो यह 1900 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Hindi

2008 में शुरू किया ईद रिलीज का ट्रेंड

सलमान खान ने ईद रिलीज का ट्रेंड 2009 में 'वांटेड' से शुरू किया, जो हिट रही थी। फिल्म ने लगभग 64 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर छाई 'दबंग'

2010 में ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'दबंग' रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 143 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'बॉडीगार्ड' ने बने भाईजान

सलमान खान की 'बॉडीगार्ड' भी 2011 में ईद के मौके पर पर्दे पर आई थी। इस सुपरहिट फिल्म का कलेक्शन लगभग 142 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

'एक था टाइगर'

2012 की ईद पर सलमान खान अपने फैन्स के लिए 'एक था टाइगर' लेकर आए, जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 198 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लॉकबस्टर 'किक'

2013 में सलमान की कोई फिल्म नहीं आई। लेकिन 2014 में उन्होंने फैन्स को ईदी के रूप में 'किक' दी, जो ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने लगभग 233 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान'

2015 में ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हुई, जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म ने 320.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस के 'सुल्तान'

सलमान खान की 'सुल्तान' ब्लॉकबस्टर रही थी। 2016 की ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 300.45 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

डिम पड़ी 'ट्यूबलाइट'

2017 की ईद सलमान खान के लिए फीकी रही थी। वे बॉक्स ऑफिस पर 'ट्यूबलाइट' लाए, जिसने एवरेज परफॉर्मेंस दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 121.25 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी 'रेस 3'

सलमान खान की 2018 की ईद पर कमजोर रही। उनकी फिल्म 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर आई और एवरेज प्रदर्शन करते हुए169 करोड़ रुपए पर सिमट गई।

Image credits: Social Media
Hindi

हिट की फेहरिस्त से चूकी 'भारत'

2019 में ईद के मौके पर रिलीज हुई 'भारत' भी हिट की फेहरिस्त में अपना मुकाम नहीं बना पाई थी। फिल्म लगभग 211.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सेमी हिट रही थी।

Image Credits: Social Media