KBC 17 बंद होने के बाद कैसा है अमिताभ बच्चन का हाल? बोले- 'थके हुए पैर...'!

Published : Jan 05, 2026, 09:33 AM IST

अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (KBC 17) बंद हो गया है। हाल ही में इसका ग्रैंड फिनाले हुआ। लेकिन इस शो के बंद होने के बाद 83 साल के बिग बी थोड़े परेशान हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में अपना सूरत-ए- हाल बयां किया है।

PREV
15
KBC 17 ख़त्म होने के बाद नहीं कट रहा बिग बी का वक्त?

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अपना हाल बताते हुए लिखा है, "सीजन को ख़त्म हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और ये दिन बहुत लंबे लग रहे हैं काम की नातिकता को वापस लाने में। कोई भी काम गीले, अंतहीन वीराने में बोझिल कदमों से भटकते हुए सफ़र का पर्याय नहीं हो सकता।"

25
अमिताभ बच्चन ने लिखा- इसमें फंस गया हूं

अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि वे फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं। वे लिखते हैं, "इसमें फंस गया हूं। थके हुए पैरों को बाहर निकालकर आगे बढ़ने की पूरी कोशिश करूंगा।"

यह भी पढ़ें : KBC 17 Grand Finale में इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, बोले- ये खेल है तो हम हैं

35
कब हुआ KBC 17 का ग्रैंड फिलाने?

'कौन बनेगा करोड़पति 17' का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को हुआ। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने 32 मिनट तक लगातार गाने गाए। यह पहला मौक़ा था, जब बिग बी ने टीवी पर लगातार इतनी देरी तक बिना रुके गीत गाने का रिकॉर्ड कायम किया।

45
अमिताभ बच्चन KBC 17 ग्रैंड फिनाले में हो गए थे भावुक

'कौन बनेगा करोड़पति 17' के ग्रैंड फिनाले में बिग बी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने अपनी स्पीच में दर्शकों को केबीसी की सफलता का क्रेडिट देते हुए कहा था, "अप हैं तो यह शो है और यह शो है तो हम हैं।" (पढ़ें पूरी खबर)

यह भी पढ़ें : कौन है Bigg Boss फेम जय दुधाने, जो शादी कर हनीमून पर निकले, पर हवालात पहुंच गए

55
25 साल से 'कौन बनेगा करोड़पति' का हिस्सा हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन 25 साल से 'कौन बनेगा करोड़पति' का हिस्सा हैं। साल 2000 में इस शो का पहला सीजन आया था और बिग बी इसके होस्ट थे। तब से लेकर अब तक अगर सिर्फ तीसरे सीजन को छोड़ दिया जाए तो अमिताभ बच्चन ही इसे होस्ट करते आ रहे हैं। तीसरे सीजन को शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन बतौर एक्टर पिछली बार रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म Vettaiyan में दिखाई दिए थे, जो 2024 में रिलीज हुई थी। 2025 में उन्होंने '120 बहादुर' के नैरेटर के तौर पर काम किया और 2026 में उन्हें 'रामायणम् पार्ट 1' में जटायू की आवाज़ के तौर पर सुना जाएगा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories