Amitabh Bachchan को याद आया 25 साल पहले आज का दिन, पोस्ट में बताया क्यों है खास

Published : Jul 03, 2025, 09:01 PM ISTUpdated : Jul 04, 2025, 01:43 AM IST
amitabh bachchan kbc

सार

अमिताभ बच्चन ने 'Kaun Banega Crorepati' के 25 साल पूरे होने पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने शो के पहले एपिसोड को याद करते हुए नए सीजन की तैयारी की डिटेल शेयर की है। 

Amitabh Bachchan Celebrates 25 Years of KBC : अमिताभ बच्चन ने केबीसी के 25 साल पूरे होने पर पहले एपिसोड को याद किया है। बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के 25 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया, 3 जुलाई 2000 को शो की शुरुआत को याद करते हुए, नए सीजन की तैयारी करते हुए बिग बी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "पता ही नहीं चला और 25 साल यूं ही बीत गए।"

3 जुलाई 2000 को प्रसारित हुआ था पहला शो
अमिताभ बच्चन के सुपरहिट क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने 3 जुलाई को 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर बिग बी ने नए सीजन की तैयारी करते हुए एक इमोशनल मैसेज शेयर  करते हुए लिखा- ये शो पहली बार 3 जुलाई 2000 को रिले हुआ था और तब से यह देश का सबसे पसंदीदा टीवी क्विज शो बन गया है।

X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, "T 5430 - आज 3 जुलाई 2025, जब मैं इस साल के सीजन केबीसी की तैयारी कर रहा था, मुझे केबीसी टीम ने बताया - 3 जुलाई 2000 को केबीसी का पहला प्रसारण हुआ था। 25 साल, केबीसी का लाइफ!"

 


अमिताभ बच्चन ने बेहद इमोशनल मैसेज किया शेयर 

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया, "जल्दी सो जाओ काम पर जाना है, काम भी जल्दी शुरू होगा, समय पर होना है। केबीसी के काम की शूटिंग पर, 3 जुलाई, 2025, गुरुवार शाम 5:30 बजे, पता ही नहीं चला। अभी केबीसी टीम से पता चला कि, आज, 3 जुलाई 2025, 25 साल पहले केबीसी का पहला प्रसारण हुआ था। अच्छा 25 साल बीत गए। कुछ पता ही नहीं चला, और 25 वर्ष, साल गुजर गए । अमिताभ बच्चन के फैंस ने उन्हें बधाइयां दी हैं। 

अमेरिकी शो से इंस्पायर है कौन बनेगा करोड़पति 

'कौन बनेगा करोड़पति' पहली बार 2000 में प्रसारित हुआ था और यह इंटरनेशनल शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर?' से इंस्पायर था। इसी शो से अमिताभ बच्चन ने टेलीविज़न पर डेब्यू किया था। तब से, केबीसी घर-घऱ में पॉप्युलर हो गया है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?