
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 15) के 15वां सीजन खत्म हो गया है। 29 दिसंबर को इस सीजन का आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट किया गया, जिसमें स्पेशल गेस्ट के रूप में शर्मिला टैगोर, सारा अली खान और विद्या बालन पहुंची थीं। इस दौरान शर्मिला ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए, जिसे सुन फैंस काफी खुश हो गए। फिर जब शो के खत्म होने का समय आया तो बिग बी काफी इमोशनल हो गए।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं और कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे, न तो कहने की हिम्मत हो पा रही है और ना ही कहने का मन हो रहा है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं, 'शुभरात्रि।' यह कहने के बाद बिग बी इमोशनल हो जाते हैं। वहीं वीडियो में बिग बी की एक फैन ने कहा, 'हममें से किसी ने भी आज तक भगवान को नहीं देखा, लेकिन आज से हम भगवान के सबसे लाडले को देखेंगे।' वहीं वहां पर मौजूद फैंस भी काफी भावुक हो जाते हैं।
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें केबीसी के बाद अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'Kalki 2898 AD', 'बटरफ्लाई' और 'Vettaiyan' में नजर आएंगे। बिग बी Vettaiyan से अपना तमिल डेब्यू करने जा रहे हैं।
और पढ़ें..
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।