
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के 8वें एपिसोड में मोहाली, पंजाब की निष्ठा गोयल अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन्द्रप्रस्थ कॉलेज से बी.कॉम हॉनर्स की पढ़ाई कर रहीं निष्ठा KBC 17 में करोड़पति बनने के इरादे से गई थीं। लेकिन उन्हें सिर्फ 3 लाख रुपए की रकम से संतुष्ट होना पड़ा। जल्दी 5 के सवालों के जवाब देने के बाद उनके खेल की शुरुआत छठे सवाल से हुई, जो 50 हजार रुपए का था। पहले दो सवालों के सही जवाब उन्होंने फ़टाफ़ट दे दिए। लेकिन तीसरे सवाल के साथ उनका लाइफलाइन लेने का दौर शुरू हुआ और लगातार तीन सवालों पर उन्होंने तीनों लाइफलाइन (ऑडियंस पोल, 50:50 और संकेत सूचक) इस्तेमाल कर लीं।लाइफलाइन नेले के बावजूद पांचवें सवाल पर श्योर ना होने की वजह से उन्होंने गेम क्विट कर दिया, जो 5 लाख रुपए का था और यह KBC 17 का दूसरा पड़ाव होता। उनसे पूछे गए पांचों सवाल और उनके सही जवाब आप नीचे पढ़ सकते हैं...
A. धातु
B. प्लास्टिक
C. कांच
D. जैविक कचरा (सही जवाब)
A. डिजिटल टू कैश
B. डिमांड टू चैनल
C. डायरेक्ट टू कस्टमर (सही जवाब)
D. डिलीवरी टू कॉर्पोरेट
A. 500 (सही जवाब)
B. 200
C. 100
D. 50
A. जेफ़ बेजोस
B. एलन मस्क (सही जवाब)
C. लैरी पेज
D. सत्या नडेला
A. श्री राजीव कुमार
B. श्री विक्रम मिस्त्री
C. श्री शक्तिकांत दास
D. श्री ज्ञानेश कुमार (सही जवाब)
चुनाव आयोग के खिलाफ इन दिनों नेता प्रतिपक्ष और पूरे विपक्ष ने मोर्चा खोला हुआ है। संस्था पर वोट चोरी के आरोप लगाए गए हैं। चुनाव आयोग के राहुल गांधी तो इसे मुद्दा बनाते हुए बिहार चुनाव से ठीक पहले वहां में मतदाता अधिकार यात्रा भी निकाल रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।