The Bads of Bollywood: आर्यन खान की सीरीज की स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक आया सामने

Published : Aug 20, 2025, 06:08 PM IST
the bads of bollywood

सार

The Bads of Bollywood: आर्यन खान डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उनकी वेब सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ का पहला पोस्टर सामने आया है जिसमें बॉबी देओल, राघव जुयाल समेत कई सितारे हैं। यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Aryan Khan Directorial Debut: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर रिलीज किया था। वहीं अब इसका पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। इस पोस्टर को देखने के बाद लोग इसकी रिलीज का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के फर्स्ट पोस्ट में नजर आए ये सेलेब्स

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के पोस्टर मे बॉबी देओल के साथ-साथ राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी अहम रोल में नजर आएंगे। इस पोस्ट को शेयर कर मेकर्स ने लिखा, 'पर्दा गिराने का इंतजार कर रहे हो? ये शो पर्दा फाड़ के आ रहा है, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' प्रीव्यू आज रिलीज होगा।' इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। आपको बता दें ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें..

War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन और NTR की फिल्म ने कमाए 317 करोड़, 6 दिन में भारत में 200 करोड़ क्लब में एंट्री

क्या होगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी ?

वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीव्यू लॉन्च के लिए शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और आर्यन खान एक साथ वाईआरएफ स्टूडियो पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं। आर्यन खान, ने अपने सुपरस्टार पिता शाहरुख खान और बहन सुहाना खान के विपरीत एक्टिंग के बजाय निर्देशन में कदम रखा है। वो इस प्रोजेक्ट पर एक साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। वो इस सीरीज निर्माता और निर्देशक हैं। वहीं इसके सह-निर्माता और लेखक बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह शो कथित तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उथल-पुथल से जूझते सपने देखने वालों की दुनिया को दिखाएगा।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release This Week: इस हफ्ते आ रहीं 9 फ़िल्में, 8 नई वेब सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?