
Bharti Singh Struggle Story: कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह ने भारतीय टेलीविजन पर कॉमेडी करके सबका दिल जीत लिया है। हालांकि, उनका यह सफर आसान नहीं था। भारती ने अपने परिवार का पेट पालने के लिए छोटे-मोटे काम किए। इस दौरान, भारती ने बताया कि कैसे सुबह-सुबह बसों में सफर करते समय कुछ लोग उन्हें गलत तरीके से छूते थे। उनके इस खुलासे से सभी हैरान रह गए।
राज शामानी के पॉडकास्ट पर भारती सिंह ने कहा, 'जब पैसे बिलकुल नहीं थे, मैं कॉलेजों में कॉमेडी स्किट करवाने जाती थी। तब मैं काफी नादान थी। आज गुड टच-बैड टच बताते हैं, लेकिन उस समय मुझे तो पता ही नहीं था। मैं अपने कॉलेज से 3 दिन की छुट्टी लेकर दूसरे कॉलेज जाती थी। हम सुबह 5 बजे की बस लेकर छोटे कॉलेज जाते थे। हालांकि, उस बस में सब दूध वाले होते थे, इस वजह से हमें जगह नहीं मिलती थी। ऐसे में हमें वहां पर अपनी जगह बनानी पड़ती थी। ऐसे में मैं डेढ़ साल तक समझ ही नहीं पाई की वो लोग मुझे छेड़ रहे हैं। फिर एक दिन किसी ने कस के पकड़ा फिर समझ आया, लेकिन फिर भी मैं यही सोचती रही कि वो गिरने लगा हो और वो ही चीज ही चीज हाथ में आ गई हो।'
ये भी पढ़ें..
भारती सिंह घर पर क्यों नहीं टांगती पिता की फोटो ? सालों बाद खोला शॉकिंग राज
भारती ने बताया कि जैसे-जैसे वो बड़ी हुईं, उन्हें गुड टच-बैड टच का मतलब समझ आया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इन बातों के बारे में कभी नहीं बताया जाता था क्योंकि घर की महिलाएं इस बारे में बात करने में कंफर्टेबल फील नहीं करती थीं। इस तरह की हरकतों से कैसे निपटा, इस बारे में बात करते हुए भारती ने बताया कि जब उन्हें आखिरकार समझ आया, तो उन्होंने कई लोगों को कोहनी से घूंसा मारा था। आपको बता दें भारती भारत की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन और होस्ट में से एक हैं। उन्हें आखिरी बार कलर्स टीवी के कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' की होस्टिंग करते हुए देखा गया था।