
Bigg Boss 19 House Design Inspired By Parliament: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ है। शो से जुड़ी नई जानकारी आए दिन सामने आती रहती हैं। अब इससे जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस सीजन बिग बॉस हाउस को संसद से इंस्पायर्ड थीम पर डिजाइन किया गया है, जिसका नाम 'घरवालों की सरकार' है। बता दें कि मेकर्स जल्दी ही बिग बॉस के घर की अंदर की फोटोज रिवील करेंगे।
टीवी का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन 19 में इस बार बहुत कुछ अलग देखने को मिलने वाला है। शो को इस बार नई थीम के साथ डिजाइन किया गया है, जिसका प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। हर बार की तरह इस साल भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। हाल ही में रिवील हुए शो के प्रोमो में नई थीम का खुलासा हुआ था। पिछले सीजन के विपरीत इस बार घर पर बिग बॉस का पूरा कंट्रोल नहीं होगा बल्कि सत्ता प्रतियोगियों के हाथों में भी होगी। इसका खुलासा खुद सलमान ने शो के प्रोमो में ये कहते हुए किया था कि ये 18-19 सालों में पहली बार हो रहा है। इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा सिर्फ पागलपन भरा नहीं होगा, ये लोकतंत्र जैसा होगा। इसलिए, हर छोटा और बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में होगा।
ये भी पढ़ें... Maddock Films की 6 सबसे धाकड़ फिल्में, 2 मूवी ने हिलाया बॉक्स ऑफिस-कमाए 800Cr+
बिग बॉस 19 की उल्टी गिनती शुरू होते ही, हर किसी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि इस साल सलमान खान के रियलिटी शो में कितने प्रतियोगी शामिल होंगे। शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस सीजन में कुल 18 प्रतियोगी नजर आ सकते हैं। बता दें कि गौरव खन्ना, बसीर अली, पायल गेमिंग, अशनूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, हुनर हाली, नयनदीप रक्षित और सिवेट तोमर के नामों की पुष्टि हो चुकी है। इनके अलावा कुछ और चर्चित सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, शो पहले ओटीटी पर देखने को मिलेगा। इसे 24 अगस्त को रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं, कलर्स टीवी पर रात 10.30 बजे प्रसारित होगा।