OTT पर कब और कहां देखें 'सैयारा', 'मेट्रो इन डिनो', 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2'

Published : Aug 19, 2025, 06:45 PM IST
ott platforms release date 2025

सार

Bollywood OTT Release: फिल्म 'सैयारा' सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगी। अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनो', 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' की भी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने की संभावना है। जानें आप इन्हें कब और कहां देख सकते हैं।

Bollywood OTT Movies: बॉलीवुड फैंस के लिए पिछले कुछ महीने काफी अच्छे रहे हैं, क्योंकि सिनेमाघरों में ढेरों नई फिल्में आईं, रोमांस से लेकर कॉमेडी और सोशल ड्रामा तक। ऐसे में आइए जानते हैं आप इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म में कब और कहां देख सकते हैं।

'सैयारा' ओटीटी रिलीज

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के ब्लॉकबस्टर साबित हुई। यह फिल्म न केवल बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म बनी, बल्कि नए कलाकारों के साथ भी यह सबसे बड़ी सफलता साबित हुई। इसकी ओटीटी रिलीज की बात करें तो यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, आधिकारिक स्ट्रीमिंग की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। खबरों के अनुसार, 'सैयारा' की सितंबर के महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें..

Thama की रिलीज से पहले OTT पर देखें ये 6 हॉरर कॉमेडी फिल्में

कब ओटीटी पर रिलीज होगी 'लाइफ इन ए मेट्रो' ?

अनुराग बसु की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' की सीक्वल 'मेट्रो इन दिनो' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। हालांकि, इस मल्टी-स्टारर फिल्म के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता और अनुपम खेर अभिनीत, यह म्यूजिकल फिल्म कथित तौर पर अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

'धड़क 2' ओटीटी रिलीज

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' तमिल क्लासिक 'परियेरुम पेरुमल' का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म को अपनी संवेदनशील कहानी और स्टार की एक्टिंग के लिए प्रशंसा मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही। हालांकि, नेटफ्लिक्स इसका डिजिटल होम होगा, लेकिन स्ट्रीमिंग की तारीख 12 सितंबर से 26 सितंबर के बीच होने की उम्मीद है।

कहां देख सकते हैं 'सन ऑफ सरदार 2' ?

'सन ऑफ सरदार 2', 2012 में आई कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन ने जस्सी के रूप में कमबैक किया है। उनके साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और मुकुल देव भी लीड रोल में हैं। 'धड़क 2' से क्लैश होने की वजह से यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। लोग अजय देवगन की इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार खरीद लिए हैं। इस फिल्म की सितंबर के अंत तक स्ट्रीमिंग शुरू होने की संभावना है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू