TMKOC Alert: किसकी वजह से गोकुलधाम सोसायटी फंसेगी मुसीबत में, होगा बड़ा कांड

Published : Aug 19, 2025, 01:35 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah spoiler

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई मजेदार ट्विस्ट हो रहे हैं। 18 अगस्त के एपिसोड में दिखाया कि जेठालाल के 25 लाख रुपए की प्रॉब्लम सॉल्व होती है। 19 अगस्त का एपिसोड गोकुलधाम सोसायटी में आने वाले नए परिवार पर फोकस रहेगा।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Alert: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेकर्स का फोकस दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करना है। इसलिए सीरियल में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अभी तक सीरियल में देखने मिला कि गोकुलधाम सोसायटी वाले जेठालाल और 25 लाख रुपए को लेकर परेशान थे। काफी मशक्कत के बाद ये प्रॉब्लम सॉल्व होती। इसके बाद सोसायटी वालों को पता चलता कि कोई नई फैमिली कैम्पस में रहने आने वाली है। लेकिन फैमिली के आने से पहले ही एक बड़ा कांड हो जाता है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभी तक क्या हुआ

सब टीवी के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिछले एपिसोड में दिखाया कि जेठालाल के 25 लाख की समस्या का हाल होने के बाद खबर आती है कि गोकुलधाम सोसायटी में एक नया परिवार रहने वाला है। ये खबर सुनकर पूरी सोसायटी वाले खुश होते हैं और आने वाले परिवार के स्वागत की तैयारी में जुट जाते है। मास्टर भिडे के पास खबर आती है कि नए परिवार का सामान ट्रक के द्वारा सोसायटी में आ रहा है। ट्रक लेकर ड्राइवर सोसायटी पहुंचता है। इसी बीच भिडे अपना अचार-पापड़ बेचने और पैमेंट लेने निकलते हैं। वो किसी से सोसायटी में आने वाले नए परिवार के बारे में बात करते हैं। उनकी बात दो लोग सुन देते हैं और ट्रक चोरी करने का प्लान बनाते हैं। दोनों में एक आदमी फर्जी नाम से सोसायटी में पहुंचता हैं और भिडे के घर से ट्रक की चाबी ले लेता है। माधवी भाभी भी चाबी देकर उसे ट्रक बाहर पार्क करने को कहती है। हालांकि, वो ट्रक लेकर बाहर निकलता है और शहर से दूर जाने का प्लान करता है।

ये भी पढ़ें... Ameesha Patel ने 25 साल में की 36 फिल्में, हिट बस 3- सिर्फ एक हुई 500 करोड़ पार

क्या होगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आगे

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा कांड होने वाला है। इसमें दिखाया जाएगा कि घर पहुंचते ही भिडे को बहुत बड़ा झटका लगेगा। वो सामान वाला ट्रक नहीं दिखेगा तो पत्नी से सवाल करेगा। दूसरी ओर नई फैमिली के आने की खबर आएगी। क्या भिडे ट्रक वापस सोसायटी में ला पाएगा, सोसायटी वाले नए परिवार का कैसे स्वागत करेंगे, ये देखना मजेदार होगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू