Thama की रिलीज से पहले OTT पर देखें ये 6 हॉरर कॉमेडी फिल्में
Horror Comedy Movies List: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' साल 2025 की दिवाली पर रिलीज होगी। ऐसे में इस फिल्म के आने से पहले ओटीटी पर कुछ मजेदार हॉरर कॉमेडी फिल्में देखिए। जानें इन फिल्मों को कहां देख सकते हैं।

भूल भुलैया 2
कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया 2' साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसमें कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
फोन भूत
साल 2022 में रिलीज हुई 'फोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर लुफ्त उठा सकते हैं।
भूत पुलिस
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म भूत पुलिस दो तांत्रिक भाइयों पर बेस्ड होती है, जो भूत-प्रेत की बाधाओं को दूर करने का काम करते हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, यामी गौतम और जेमी लीवर अहम रोल में हैं। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
रूही
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'रूही' छोटे शहर में रहने वाले दो लड़कों और उनकी जिंदगी में आई एक लड़की की कहानी है। इस फिल्म में वरुण शर्मा, राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लक्ष्मी
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार एक ऐसे आदमी के किरदार में नजर आए थे, जिसमें लक्ष्मी नाम के किन्नर की आत्मा आ जाती है। इसके बाद खूब ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
स्त्री
साल 2018 में रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' डराने के साथ-साथ लोगों को जमकर एंटरटेन भी करती है। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।